JDU प्रसिडेंट ललन सिंह ने अमित शाह को दिया जबाव, होम मिनिस्टर अपने बारे में बतायें वे कब से हैं लीडर
JDU के नेशनल प्रसिडेंट राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने उन्हें सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह द्वारा नया नेता कहने पर टिप्पणी की है। ललन ने कहा कि हम तो 1974 के जेपी आंदोलन के समय से नेता हैं। शाह अपने बारे में बतायें कि वे कब से नेता हैं।
पटना। JDU के नेशनल प्रसिडेंट राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने उन्हें सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह द्वारा नया नेता कहने पर टिप्पणी की है। ललन ने कहा कि हम तो 1974 के जेपी आंदोलन के समय से नेता हैं। शाह अपने बारे में बतायें कि वे कब से नेता हैं।
यह भी पढ़ें:Ind vs Aus 2nd T20:इंडिया ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, सीरीज में कर ली 1-1 से बराबरी
बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार की पीठ में छूरा भोंका
ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार की पीठ में छूरा भोंका है। 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई लीडर एक क्षेत्रीय पार्टी के कैंडिडेटबन कर चुनाव लड़ रहे थे। बीजेपी के कार्यकर्ता जेडीयू कैंडिडेट के खिलाफ काम कर रहे थे। ललन सिंह ने कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं है। मंगलराज है। अगर अमित शाह को संदेह है तो आम आदमी की तरह राज्य में रात में यात्रा करें। किसी ने उन्हें रोका-टोका तो समझ जायेंगे कि लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब है।
जेडीयू प्रसिडेंट सिंह ने कहा कि पूर्णिया की रैली को लेकर बहुत दिनों से प्रचार हो रहा था। हमलोगों को उम्मीद थी कि अमित शाह कुछ खास बोलेंगे। लेकिन, यहां तो खोदा पहाड़, निकली चुहिया वाला मामला हो गया। अमित शाह बेरोजगारी और महंगाई जैसे ज्वलंत सवालों पर कुछ नहीं बोले। यह नहीं बताया कि हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने के वादे का क्या हुआ। नई नौकरियां नहीं मिल रही हैं। अवसर समाप्त किए जा रहे हैं। अभी केंद्रीय बलों के तीन हजार पद समाप्त किए गए।
बिहार में पड़ चुकी है बीजेपी मुक्त भारत की नींव
ललन लिंह ने कहा कि अमित शाह की इस बात से हम सहमत हैं कि बिहार परिवर्तन की धरती है। बीजेपी मुक्त भारत की नींव भी बिहार में पड़ चुकी है। अभी वे ट्रेलर देख रहे हैं। 2024 में पूरी फिल्म देखेंगे। सिंह ने कहा कि 2017 में बीजेपी में दोबारा शामिल होकर जदयू ने भूल की थी। उसे सुधार दिया गया है। बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद सामाजिक न्याय और न्याय के साथ विकास की अवधारणा के स्वाभाविक नेता हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह को यह भी बताना चाहिए कि देश के एक उद्योगपति 2013 में अमीरों की लिस्ट में नौवें स्थान पर थे, अब कैसे वर्ल्ड के अमीरों में दूसरे नंबर पर आ गये हैं।