झारखंड: JMM के एक्स कैशियर ने ED को बताये गहरे राज, प्रेम प्रकाश ने इलिगल माइनिंग से वसूले करोड़ों रुपये
संताल परगना में इलिगल स्टोन माइनिंग से एक हजार करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने पिछले दिनों ईडी की स्पेशल कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में राजनीतिक संरक्षण खुलासा किया है। चार्जशीट में उल्लेख है कि किसके निर्देश पर पंकज मिश्रा से प्रेम प्रकाश ने संताल से इलिगल माइनिंग का रुपया मंगवाया। यह रुपया कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल को दिया।
रांची। संताल परगना में इलिगल स्टोन माइनिंग से एक हजार करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने पिछले दिनों ईडी की स्पेशल कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में राजनीतिक संरक्षण खुलासा किया है। चार्जशीट में उल्लेख है कि किसके निर्देश पर पंकज मिश्रा से प्रेम प्रकाश ने संताल से इलिगल माइनिंग का रुपया मंगवाया। यह रुपया कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल को दिया।
यह भी पढ़ें:JDU प्रसिडेंट ललन सिंह ने अमित शाह को दिया जबाव, होम मिनिस्टर अपने बारे में बतायें वे कब से हैं लीडर
आज की ताज़ा ख़बर ED में किसी CA ने सोरेन परिवार का बाजा बजा दिया,अभी तक रवि केजरीवाल ही बोल रहा था अब तो नया पट्ठा आ गया
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 23, 2022
ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा से निष्कासित पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल के बयान के आधार पर इस तथ्य का अपनी चार्जशीट में उल्लेख किया है। रवि केजरीवाल झारखंड मुक्ति मोर्चा का कोषाध्यक्ष रहा है। ईडी ने गत 21 जुलाई को उनका बयान कलमबद्ध किया था। ईडी ने चार्जशीट में बताया है कि रवि केजरीवाल ने यह भी बताया कि पंकज मिश्रा को सीधे तौर पर निर्देशित किया गया था कि संताल के क्षेत्रों से स्टोन व बालू माइनिंग से आने वाले रुपयों को वह प्रेम प्रकाश को दे। इसके बाद यह तय हुआ कि उक्त राशि लेने के बाद प्रेम प्रकाश उसे बिजनसमैन अमित अग्रवाल को दे देगा।
#ED की चार्जशीट!
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 23, 2022
साहेबगंज में अवैध खनन से एक हजार करोड़ पंकज मिश्रा से पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को ट्रांसफर हुआ।
प्रेम ने इसे कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को हस्तांतरित किया।
अमित ने हेमंत सोरेन के लिए पैसा निवेश किया।
यह सब खुद मुख्यमंत्री के निर्देश और निगरानी में हुआ।
पंकज मिश्रा सीएम हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि है, जिसे ईडी ने इलिगल माइनिंग में अरेस्ट कर जेल भेजा था। पंकज अभी रिम्स में इलाजरत है। वहीं, अमित अग्रवाल कोलकाता का बिजनसमैन है। रवि केजरीवाल ने आगे यह भी बताया था कि प्रेम प्रकाश ने सत्ता व बिदनसमैन अमित अग्रवाल का करीबी होने का पूरा लाभ उठाया। वह सत्ता शीर्ष से जुड़े एक व्यक्ति का भी करीबी है।वि केजरीवाल ने ईडी को यह भी बताया था कि पूजा सिंघल को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिलाने में भी बिजनसमैन अमित अग्रवाल की अहम भूमिका थी। रवि केजरीवाल के अनुसार प्रेम प्रकाश पहले मध्याह्न भोजन में अंडा सप्लाई का कंट्रेक्ट लेता था। बाद में उसने राजनेताओं व ब्यूरोक्रैट्स में पकड़ मजबूत कर ली। इसके बदौलत भारी मात्रा में रुपयों का लेन-देन किया।
मुझे लगता है कि अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को उन मीडिया वालों के साथ ही मेरे जैसे लोगों से कोई शिकायत नहीं रहेगी और न मुक़दमा की धमकी देंगे जो #ED द्वारा पकड़े गये एवं जाँच के घेरे में शामिल घोटालेबाज़ों पंकज,प्रेम,पिंटू,अमित जैसे लोगों के साथ उनका नाम जोड़ कर खबरें छाप रहे थे
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 23, 2022
एडवोकेट राजीव कुमार को 50 लाख रुपये देकर अमित अग्रवाल ने ही फंसाया
रवि केजरीवाल ने ईडी को कोलकाता के जिस बिजनमसैन अमित अग्रवाल के बारे में बताया है यह वही अमित अग्रवाल है, जिसने झारखंड हाइकोर्ट के एडवोकेट को 50 लाख रुपये के साथ फंसाया था। विगत 31 जुलाई को अमित अग्रवाल ने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में राजीव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। अमित ने पुलिस को बताया था कि एक जनहित याचिका को मैनेज करने के नाम पर एडवोकेट राजीव कुमार ने एक करोड़ रुपये की मांग की है, जिसकी पहली किश्त के रूप में उन्होंने 50 लाख रुपये मांगा है। पश्चिम बंगाल पुलिस व अमित अग्रवाल ने मिलकर एक जाल बिछाया, जिसमें कोलकाता पहुंचे एडवोकेट राजीव कुमार को फंसाया गया था।