Ind vs Aus 2nd T20:इंडिया ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, सीरीज में कर ली 1-1 से बराबरी

इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। पहले बैंटिंग करते हुए आस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड के नाबाद 43 रन की पारी के दम पर आठ ओवर में पांच विकेट पर 90 रन बनाये। इंडिया ने जीत के लिए मिले 91 रन के टारगेट को हासिल करके मैच को छह विकेट से जीत लिया।

Ind vs Aus 2nd T20:इंडिया ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, सीरीज में कर ली 1-1 से बराबरी

नई दिल्ली। इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। पहले बैंटिंग करते हुए आस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड के नाबाद 43 रन की पारी के दम पर आठ ओवर में पांच विकेट पर 90 रन बनाये। इंडिया ने जीत के लिए मिले 91 रन के टारगेट को हासिल करके मैच को छह विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि की शुरुआत 27 सितंबर से, हाथी पर सवार होकर आयेंगी मां दुर्गा, नाव पर जायेंगी 
बारिश से प्रभावित इस मैच को आठ-आठ ओवर का कर दिया गया था। इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में वापसी कर ली और तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें अब 1-1 की बराबरी पर आ गई। 

इंडिया की पारी, रोहित की नाबाद 43 रन की पारी
इंडिया का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा जो 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर 39 रन की पार्टनरशीप की। इसके बाद कोहली को जंपा ने 11 रन पर बोल्ड कर दिया। कोहली ने छह बॉलपर 2 चौकों की मदद से ये रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को एडम जंपा ने गोल्डन डक पर आउट किया। हार्दिक पांड्या नौ रन बनाकर कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 20 बॉल पर चार सिक्सर व चार चौके की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली जबकि दिनेश कार्तिक ने दो बॉल पर एक छक्का और एक चौके की मदद से नाबाद 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। 

ऑस्ट्रेलिया की पारी, कैप्टन मैक्सवेल डक पर आउट

कंगारू टीम की ओर से पारी की शुरुआत कैप्टन आरोन फिंच और कैमरन ग्रीन ने की, लेकिन पारी के दूसरे  ओवर में ही ग्रीन पांच रन बनाकर रन आउट हो गये। फिंच को अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल ने टिम डेविड को दो रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह ने कैप्टन फिंच को 31 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद स्मिथ आठ रन बनाकर रन आउट हो गये। मैथ्यू वेड ने 20 बॉल पर तीन छक्के व चार चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने दो जबकि बुमराह ने एक सफलता हासिल की।