जम्मू-कश्मीर: टेरर फंडिंग मामले में NIA की 45 से अधिक ठिकानों पर रेड
एनआइए ने टेरर फंडिंग मामले में रविवार को जम्मू-कश्मीर के 45 ठिकानों पर रेड कर रही है। श्रीनगर, बडगाम, गंदेरबल, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपुरा, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, रामबन, डोडा, किश्तवाड़ और राजौरी जिलों में रेड में पुलिस के अलावा सीआरपीएफ का भी सहयोग लिया जा रहा है।
जम्मू। एनआइए ने टेरर फंडिंग मामले में रविवार को जम्मू-कश्मीर के 45 ठिकानों पर रेड कर रही है। श्रीनगर, बडगाम, गंदेरबल, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपुरा, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, रामबन, डोडा, किश्तवाड़ और राजौरी जिलों में रेड में पुलिस के अलावा सीआरपीएफ का भी सहयोग लिया जा रहा है।
एनआइए की रेड टेरर फंडिंग सहित कुछ नये मामलों के सिलसिले में है।एनआइए की जमात-ए-इस्लामी संगठन के सदस्यों के घर पर भी छापेमारी जारी है। वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने जमात-ए-इस्लामी संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। फल्ह-ई-आम ट्रस्ट से जुड़े सदस्य जो श्रीनगर के नौगाम में रहते हैं, के घरों पर भी रेड की गयी है। गांदरबल के मणिगाम के रहने वाले गुलाम मोहम्मद वार जो जमात-ए-इस्लामी प्रतिंबंधित संगठन के जिला प्रमुख भी हैं के घर पर पर भी रेड हुई है। गामछीपोरा के रहने वाले अब्दुल हमीद बट, जमात-ए-इस्लामी संगठन के सदस्य सफापोरा के रहने वाले जहूर अहमद रेशी के निवास स्थान सहित सफापोरा के महराजुद्दीन रेशी के ठिकानों पर रेड की जा रही है। रेशी पूर्व आतंकी है और इन दिनों व्यवसाय कर रहा है।
एनआइए ने श्रीनगर के सौरा में जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठ नेता गाजी मोईन उल इस्लाम के घर, नौगाम स्थित फलाह ए आम ट्रस्ट ऑफिस की भी जांच की। एचआईजी कालोनी में गुलाम मोहम्मद बट, हारवन में बशीर अहमद लोन व लाल बाजार में फहीम रमजान व मंदिर बाग बागात मे मोहम्मद अब्दुल्ला वानी के घर की तलाशी ली गई है। अनंतनाग में कोकरनाग के साथ सटे लोहरसेंजी गांव में मुश्ताक अहमद वानी व नजीर अहमद राना, सुंडबरबारे कोकरनाग में फारुक अहमद खान, बडूरा अच्छाबल में आफाक अहमद मीर और खिरम बीजबेहाड़ा में अहमदुल्ल पर्रे के घर की सर्च की गई है।
बडगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर सैयद सल्लाहुदीन के सोइबुग स्थित मकान से कुछ ही दूरी पर स्थित जमात ए इस्लामी के नेता डा मोहम्मद सुल्तन बट, गुलाम मोहम्मद वानी और गुलजार अहमद शाह के मकान के अलावा शोलीपोरा में रियाज अहमद सोफी के घर में भी सर्च की गयी है। बांडीपोर के गुंडीपोरा में जमात के पूर्व प्रधान मो सिकंदर मलिक के घर की तलाशी ली गई है।