जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने कुलगाम में की बीजेपी लीडर जावेद अहमद डार की मर्डर
आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के गुलगाम जिला में बीजेपी लीडर जावेद अहमद डार की गोली मारकर मर्डर कर दी है। घटना के बाद एरिया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेश चल रहा है।
- आतंकियों की फायरिंग में दो नागरिक घायल
जम्मू। आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के गुलगाम जिला में बीजेपी लीडर जावेद अहमद डार की गोली मारकर मर्डर कर दी है। घटना के बाद एरिया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेश चल रहा है।
आतंकियों ने कुलगाम जिला के बराजलू बाजार में मंगलवार शाम को अचानक फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो नागरिक घायल हो गये। इनमें से एक की पहचान बीजेपी कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी जावेद अहमद डार के रूप में हुई है।जावेद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुरक्षाबलों और पुलिस ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया है।
बीजेपी मीडिया सेल कश्मीर के प्रभारी मंजूर अहमद ने ट्वीट किया कि बीजेपी कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी जावेद अहमद डार की आतंकियों द्वारा की गई मर्डर की कड़े शब्दों में निंदा करती है।नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कुलगाम से बुरी खबर, जावेद अहम की हत्या कर दी गई है। मैं इस आतंकी हमले की निडरता से निंदा करता हूं। जावेद के परिवार और सहयोगियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने पार्टी निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष की हत्या को बर्बर करार दिया। उन्होंने पुलिस से हत्यारों को पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा देने की अपील करते हुए कहा कि आतंकवादी हताश महसूस कर रहे हैं और बेगुनाहों को निशाना बना रहे हैं। निहत्थे लोगों की हत्या से कुछ नहीं होगा।
पिछले एक सप्ताह में आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव लाते हुए अब राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह आतंकियों ने अनंतनाग जिला में भाजपा नेता गुलाम रसूल और उनकी पत्नी की घर में घुसकर मर्डर कर दी थी इसके बाद आतंकियों ने राजौरी जिला में बीजेपी लीडर जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इसमें दो वर्ष वीर सिंह शहीद हो गया था जबकि पांच अन्य घायल हुए थे।
बीजेपी ने दावा किया कि साल 2020 में उसके 19 नेता मारे गये। अब तक पूरे कश्मीर में विभिन्न आतंकवादी हमलों में 21 की जान चुकी है। उल्लेखनीय है कि स्टेट के अधिकांश भाजपा नेताओं को सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है। वे सुरक्षित स्थानों पर रहते हैं।