झारखंड: बहाली के साढ़े तीन वर्ष बाद भी 389 सब इंस्पेक्टरों का पूरा नहीं हो पाया ट्रेनिंग
झारखंड में अपनी एप्वाइंटमेंट के साढ़े तीन वर्ष बाद भी 389 सब इंस्पेक्टर अपनी ट्रेनिंग पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। ये सभी सीमित परीक्षा पास कर सब इंस्पेक्टर बनें हैं।
रांची। झारखंड में अपनी एप्वाइंटमेंट के साढ़े तीन वर्ष बाद भी 389 सब इंस्पेक्टर अपनी ट्रेनिंग पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। ये सभी सीमित परीक्षा पास कर सब इंस्पेक्टर बनें हैं।
झारखंड में सीमित परीक्षा पास कर वर्ष 2018 की 11 मार्च को 389 पुलिसकर्मी को सब इंस्पेक्टर बने थे। सभी को आठ महीने का ट्रेनिंग प्राप्त करना था। अबतक सिर्फ चार महीने का ट्रेनिंग पूरा हुआ है।सीमित परीक्षा से सब इंस्पेक्टर बने 389 पुलिसकर्मियों का चार महीने का ट्रेनिंग बचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 की एक अप्रैल से चार महीने का ट्रेनिंग शुरू होना था। लेकिन इससे पहले करोना महामारी के कारण लॉकडाउन हो गया। इस कारण ट्रेनिंग शुरू नहीं हो पाया। इसके बाद होम डिपार्टमेंट ने 17 दिसंबर 2020 को कोविड-19 नियमों का अनुपालन करते हुए ट्रेनिंग शुरू कराने के लिए सभी ट्रेनिंग सेंटर को आदेश दिया गया था। इसके बावजूद भी पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा सीमित परीक्षा से सब इंस्पेक्टर बने 389 पुलिसकर्मियों का ट्रेनिंग शुरू नहीं कराया गया है।पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा पांच अप्रैल 2021 से ट्रेनिंग शुरू करने का आदेश जारी किया। कुछ दिन तक ट्रेनिंग भी चला. लेकिन इसी दौरान कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव आने के कारण ट्रेनिंग फिर से बंद हो गया है।
उपेक्षित महसूस कर रहे हैं सब इंस्पेक्टर
चार महीने का ट्रेनिंग पूरा नहीं होने से सीमित परीक्षा से सब इंस्पेक्टर बनने वाले खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इन सब इंस्पेक्टरों का कहना है कि हमें अन्य सब इंस्पेक्टर के बराबर नहीं समझा जा रहा है। ट्रेनिंग पूरा नहीं होने के कारण पुलिस स्टेशन और ओपी का प्रभारी नहीं बनाया जा रहा है। ट्रेनिंग पूरा कराने की व्यवस्था की जा रही है। पोस्टिंग में ट्रेनिंग पूरा नहीं हो पाना बाधा बन रहा है। इंक्रीमेंट भी बाधित हो रहा है।