जमशेदपुर: बिजनसमैन के घर हुई 2.10 करोड़ की चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड भाई समेत चोर गैंग के छह अरेस्ट
झारखंड में जमशेदपुर में साकची पुलिस स्टेशन एरिया राजेंद्रनगर निवासी बिजनसमैन अजय मोदी के घर 2.10 करोड़ की हुई चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने 65 दिनों में इस मामले को सुलझाकर बिजनसमैन के भाई समेत चोर गैंग के छह सदस्यों को अरेस्ट कर लिया गया है।
जमशेदपुर। झारखंड में जमशेदपुर में साकची पुलिस स्टेशन एरिया राजेंद्रनगर निवासी बिजनसमैन अजय मोदी के घर 2.10 करोड़ की हुई चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने 65 दिनों में इस मामले को सुलझाकर बिजनसमैन के भाई समेत चोर गैंग के छह सदस्यों को अरेस्ट कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:Delhi Kanjhawala Case: अंजलि की मां ने निधि के दावों को बताया साजिश का हिस्सा
जमशेदपुर पुलिस द्वारा साकची
— Jamshedpur Police (@Jsr_police) January 3, 2023
थाना कांड सं0-214/22 का उद्भेदन कर छः अपराधकर्मी को कांड में प्रयुक्त कटर, लोहे का सब्बल,नगद रूपये, मोटरसाइकिल एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। @JharkhandPolice @homkar_amol @Lathkar_IPS @DIGKOLHAN pic.twitter.com/Bd0Z6ZBubs
चोरी के पैसों से जमकर की मस्ती
एससपी प्रभात कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर उक्त जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि पीड़ित बिजनसमैन के भाई शैलेश मोदी ने ही चोरों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।पुलिस गिरफ्त मे आये आरोपितों में साकची राजेंद्रनगर निवासी शैलेश मोदी, मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड के परवेज आलम अंसारी, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी के रहमतुल्ला उर्फ बुटकु अंसारी, मानगो के अफरोज, बागबेड़ा गांधीनगर के निरंजन गौड़ और मानगो आजादनगर थाना क्षेत्र का शेख इसराफिल शामिल हैं। चोरी के पैसे से चोरों ने खूब मौज-मस्ती की। किसी ने बुलेट खरीदा तो किसी ने कार, वाशिंग मशीन और फ्रीज। चोरी के पैसे से जुआ भी खेला।
एक सुराग से हो गया चोरी का पर्दाफाश
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सुंदरनगर थाना प्रभारी अनुज कुमार को चोरी मामले में एक सुराग मिला था। इसी के सहारे पुलिस आरोपितों तक पहुंची। चोरी की घटना को एक दिन में नहीं बल्कि चार दिन में अंजाम दिया गया था। चोरी करने वाले बड़े आराम से घर में घुसते थे। चोरी कर निकल जाते थे। इसमें बिजनसमैन का भाई शैलेश मोदी सहयोगी था। अजय मोदी और शैलेश मोदी के बीच नहीं बनती थी। संपत्ति बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। 29 सितंबर 2022 को अजय मोदी घर बंद कर अपने परिजनों के साथ सिंगापुर चले गये थे। वहां से नौ अक्टूबर को वापस लौटे तो घर में चोरी होने की जानकारी मिली। पुलिस को सूचना दी गई थी। घर से डेढ़ करोड़ ज्वेलरी और 60 लाख रुपये की चोरी हुई थी।
चोरी गये बरामद सामान
पुलिस ने चोरों के पास से सात लाख 70 हजार रुपये, कटर, लोहे का सब्बल, छोटा सब्बल, बांस की सीढ़ी, छह मोबाइल, वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरिफायर, रेफ्रीजरेटर, टीवी, एक कार, बुलेट, स्कूटी, चांदी का सिक्का, बर्तन और अन्य सामान बरामद किये हैं।
जमशेदपुर पुलिस की सासाराम में रेड
चोरी गयी ज्वेलरी की बरामदगी नहीं हो सकी है। ज्वेलरी बरामदगी के लिएकर पुलिस की अलग-अलग टीम रेड कर रही है। जमशेदपुर की पुलिस टीम ने बिहार के सासाराम में एक बड़े ज्वेलरी विक्रेता को कस्टडी में लिया है। उसकी निशनदेही पर रेड की जा रही है।