झरखंड: हजारीबाग में 20 हजार रूपये घूस लेते पंचायत सेवक को एसीबी ने किया अरेस्ट

हजारीबाग जिले के चौपारण के ब्राह्मोर्य पंचायत के पंचायत सेवक अशोक कुमार दास को एसीबी ने 20 हजार घूस लेते हुए अरेस्ट किया है। पंचायत सेवक पीएम आवास की राशि निर्गत करने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे।

झरखंड: हजारीबाग में 20 हजार रूपये घूस लेते पंचायत सेवक को एसीबी ने किया अरेस्ट
  • पीएम आवास की राशि निर्गत के लिए मांगी थी रिश्वत

हजारीबाग। हजारीबाग जिले के चौपारण के ब्राह्मोर्य पंचायत के पंचायत सेवक अशोक कुमार दास को एसीबी ने 20 हजार घूस लेते हुए अरेस्ट किया है। पंचायत सेवक पीएम आवास की राशि निर्गत करने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे।

यह भी पढ़ें:धनबाद: खतियान व आरक्षण नीति से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: लक्ष्मीकांत
एसीबी टीम अशोक कुमार के ऑफिस व घर की सर्च की है।  एसीबी आरोपी को हजारीबाग हेडक्वार्टर लाकर पूछताछ की। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। 

पीएम आवास की राशि निर्गत करने के नाम पर मांगी गई थी घूस
पंचायत सेवक ने पीएम आवास के लिए राशि निर्गत करने के नाम पर घूस मांगी गई थी। वादी कुछ देने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पंचायत सेवक द्वारा घूस मांगने की  शिकायत हजारीबाग एसीबी से की गई। एसीबी के सत्यापन में मामला सही पाया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने पंचायत सेवक को घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया।