धनबाद: खतियान व आरक्षण नीति से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: लक्ष्मीकांत
झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि 1932 के खतियान पर स्थानीय व आरक्षण नीति से बीजेपीकी चुनावी सफलता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बीजेपी 2024 में होनेवाले चुनाव में आसानी से जीत दर्ज करेगी। राज्य की वर्तमान सरकार ने राजनीतिक फायदा लेने के लिए इसे आगे किया है, मगर यहां के वोटर परिपक्व हैं। वे झांसे में नहीं आयेंगे।
धनबाद। झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि 1932 के खतियान पर स्थानीय व आरक्षण नीति से बीजेपीकी चुनावी सफलता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बीजेपी 2024 में होनेवाले चुनाव में आसानी से जीत दर्ज करेगी। राज्य की वर्तमान सरकार ने राजनीतिक फायदा लेने के लिए इसे आगे किया है, मगर यहां के वोटर परिपक्व हैं। वे झांसे में नहीं आयेंगे।
यह भी पढ़ें:धनबाद: रोबिन गोराई से धोखाधड़ी मामले में अरूप चटर्जी को बेल, पत्रकार की अरेस्टिंग पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
दो दिवसीय धनबाद दौरे पर पहुंचे वाजपेयी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मौके पर एमपी पीएन सिंह व जिवा अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी एक चुनाव के समाप्त होने के साथ दूसरे चुनावों की तैयारी में लग जाती है। यह दौरा उसी की कड़ी है। देवघर में बाबा के दरबार में बुधवार को हाजिरी लगाकर शुरुआत कर दी है। हमारी पार्टी अतीत से सीख लेकर आगे की रणनीति बनाती है। जनता के हित सर्वोपरि रखती है, इसलिए सफलता मिलती है।
वाजपेयी ने कहा कि - पार्टी के सांगठनिक ढांचे को और मजबूत करना है। चुनाव में बहुमत दिलाना है। जरूरत पड़ी तो मकान खरीद कर यहीं बस सकते हैं। प्रदेश में होनेवाले चुनावों में पार्टी सीधे मैदानी गोल करने की रणनीति पर काम कर रही है, न कि पेनाल्टी कार्नर की तलाश कर रही। हर जिले के पार्टी पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं से उनकी राय ली जाएगी। कार्यकर्ताओं को सभी तरह के संसाधन पार्टी नेतृत्व उपलब्ध करायेगा क्योंकि नतीजा कार्यकर्ताओं की मेहनत पर ही आता है। उनकी मेहनत से ही पार्टी पूरे देश में सत्ता संभाल रही है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जिस कुशलता से पार्टी को 2014 के आम चुनावों में 40 से 73 के जादुई आंकड़े तक पहुंचाया था, उसी अनुभव का प्रयोग कर झारखंड में भी अभूतपूर्व सफलता दिलाने की कोशिश करेंगे।
बीजेपी धनबाद जिला के महानगर/ग्रामीण कार्यकारिणी की बैठक
बीजेपी धनबाद जिला के महानगर/ग्रामीण कार्यकारिणी की बैठक जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड भाजपा के नवनियुक्त प्रभारी, उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष, राज्यसभा सासंद सह मुख्य सचेतक आदरणीय श्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी मौजूद थे ।
बैठक में धनबाद के एमपी पशुपतिनाथ सिंह जी, धनबाद एमएलए राज सिन्हा, निरसा एमएलए अर्पणा सेन गुप्ता, गिरिडीह के एक्स एमपी रविन्द्र पांडेय, महानगर के प्रभारी अभय सिंह जी, ग्रामीण के प्रभारी मनोज, एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, महानगर महामंत्री श्री नितिन भट्ट, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह , चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लु बाउरी , उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य तारा देवी, भाजपा के प्रदेश, जिला व मंडलध्यक्षगण, मंडल के पदाधिकारीगण, युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के पदाधिकारीगण मौजूद थे ।
इससे पहले बुधवार की रात धनबाद पहुंचने के क्रम में गोविंदपुर में भाजपा ग्रामीण और धनबाद महानगर के पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भुईफोड़ मंदिर में भगवान शिव व मां भगवती की पूजा भी की।