Jharkhand: ATS ने गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे चंदन सहित तीन को भेजा जेल
झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने गैंगस्टर अमन साव के गुर्गे चंदन साव, वारीश अंसारी व सोनू कुमार सहित तीन क्रिमिनलों को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
रांची। झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने गैंगस्टर अमन साव के गुर्गे चंदन साव, वारीश अंसारी व सोनू कुमार सहित तीन क्रिमिनलों को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Bihar : अनंत सिंह समेत 31 कैदियों पर FIR दर्ज, बेउर जेल में छोटे सरकार और राजबल्लभ समर्थकों में भिड़ंत
एटीएस ने रामगढ़ के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया के शाह टोला सांकुल गांव के चंदन साव ,सांकुल गांव के ही वारीश अंसारी व मांडू पुलिस स्टेशन एरिया के कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सोनू कुमार को जेल भेजा है। चंदन साव एक दिन पहले एटीएस के साथ एनकाउंटर में भाग गया था। इस एनकाउंटर में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार व पतरातू पुलिस स्टेशन के एसआइ सोनू साहू जख्मी हो गये थे। इस मामले में एटीएस ने अपने एटीएस पुलिस स्टेशन में 17 जुलाई को कांड संख्या 06/2023 दर्ज किया है। एटीएस ने जांच में पाया है कि उक्त तीनों क्रिमिनल गैंगस्टर अमन साहू उर्फ अमन साव के नाम पर कोल कंपनियों के अफसरों व अन्य बिजनसमैन को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी के रूप में उनसे मोटी रकम वसूलते थे। एटीएस ने जारी बयान में कहा है कि राज्य में सक्रिय संगठित अपराधकर्मियों के विरुद्ध एटीएस की कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी। संगठित अपराध में शामिल किसी भी अपराधियों व उन्हें शरण देने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जायेगा।
अमन साव गैंग का शार्प शूटर है चंदन
चंदन साव अमन साव गैंग का शार्प शूटर है। वह मूल रूप से रामगढ़ के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया के शाह टोला सांकुल का रहने वाला है।एटीएस को हजारीबाग के बड़कागांव में ऋत्विक कंपनी के अफसर की मर्डर व रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में फायरिंग के मामले में उसकी तलाश थी।
आठ मामलों में आरोपी है चंदन साव
एटीएस ने चंदन साव को रांची के ओरमांझी पुलिस स्टेशन एरिया स्थित दड़दाग गांव से अरेस्ट किया है। चंदन साव पर रामगढ़, हजारीबाग व लातेहार में आठ मामले दर्ज हैं। उसके पास से एटीएस ने एक रिवॉल्वर, पांच कारतूस, चार मोबाइल व बाइख बरामद की है। वहीं गिरफ्तार वारीश विभिन्न पुलिस स्टेशन के तीन कांडों में आरोपित व दो कांडों में वांछित था। उसके पास से एटीएस ने एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, एक मोबाइल व एक बाइक बरामद की है। तीसरे आरोपित सोनू कुमार के पास से दो मोबाइल बरामद किये गये हैं।