झारखंड: दुर्गा दा के पदचिन्हों चलकर ही किया जा सकता है झारखंड का सर्वांगीण विकास: हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि दुर्गा दा (दुर्गा सोरेन)के पदचिन्हों पर चल कर ही झारखंड का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गुरुजी के आशीर्वाद से वे जनहित में खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। कोशिश है कि किसी भी झारखंडी को भूखा न रहने दूं।उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन चौक का बहुत ही जल्द जीर्णोद्धार किया जायेगा।
- रांची के दुर्गा सोरेन चौक का जल्द होगा कायाकल्प
- सीएम ने नगर आयुक्त को दिया निर्देश
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि दुर्गा दा (दुर्गा सोरेन)के पदचिन्हों पर चल कर ही झारखंड का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गुरुजी के आशीर्वाद से वे जनहित में खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। कोशिश है कि किसी भी झारखंडी को भूखा न रहने दूं।उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन चौक का बहुत ही जल्द जीर्णोद्धार किया जायेगा।
सीएम शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर लीडर झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले और जामा से एमएलए रहे दिवंगत दुर्गा सोरेन की 53वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राजधानी रांची के नामकुम के लोवाडीह चौक स्थित दुर्गा सोरेन चौक बहुत जल्द जीर्णोद्धार काम शुरू होगा। सीएम हेमंत सोरेन ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को विशेष रूप से बुलाकर चौक को संवारने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिया है।
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक में अवस्थित दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान जेएमएम के तमाम बड़े कार्यकर्ता मौजूद थे। सीएम व सभी नेताओं ने कांटाटोली स्थित कैप्टन शहीद अब्दुल हमीद के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उल्लेखनीय है कि दुर्गा सोरेन हेमंत सोरेन के बड़े भाई और शिबू सोरेन के बड़े बेटे थे।
मुंबई: ऑटो में महिला से हैवानियत, रेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाल दी रॉड, आरोपी अरेस्ट
कोरोना गाइडलाइन के तहत हुआ कार्यक्रम
कोरोना काल को देखते हुए पार्टी की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रो. चिन्तामनी सांगा द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। दुर्गा सोरेन स्मारक समिति द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में खिजरी एमएलए राजेश कच्छप, डॉ देवानन्द चक्रवर्ती, रांची के रुरल एसपी नौशाद आलम, नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एसआइ अभिषेक शांति और राजीव कुमार, पुलिस कांस्टेबल सखुआ होरो,पीताम्बर उरांव, सफाईकर्मी श्रीकांत विश्वकर्मा, पत्रकार अखिलेश कुमार, सूर्यमणी, राजेश कुमार, स्वर्णरेखा जनजागृति मंच के दीपक, ज्योति फाउंडेशन के विशाल समेत अन्य शामिल हैं। गुरुजी पर आस्था व्यक्त करते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के दर्जनों लोग जेएमएम में शामिल हुए।
RSS चीफ मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे, बिहार-झारखंड के पदाधिकारियों के साथ करेंगे मंथन
कार्यक्रम में मिनिस्टर मिथलेश ठाकुर, लिट्टीपाड़ा एमएलए दिनेश मरांडी, केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय, केन्द्रीय प्रवक्ता सह सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिन्टु, केन्द्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय, महिला मोर्चा की केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ महुआ माजी, केन्द्रीय सदस्य समनुर मंसूरी, पवन जेडिया, कोलेविरा के एक्स एमएलए बसंत लोंगा, खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर आलम, कार्यवाहक जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।