धनबाद: 5.37 करोड़ के इम्पोर्टेड कोकिंग कोल की हेराफेरी मामले में कोलकाता के बिजनसमैन हेमंत गोयल व अनिल अरेस्ट
धनसार पुलिस स्टेशन की पुलिस ने पांच करोड़ 36 लाख 96 हजार 878 रुपये का इम्पोर्टेड कोकिंग कोल का पैसा लेकर गलत कोयला भेजकर धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने कोलकाता के नरसिंग इस्पात के डायरेक्टर हेमंत गोयल अरेस्ट कर शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों ज्यूडिशियल कस्टडी मेंधनबाद जेल भेज दिया गया है।
- नरसिंग इस्पात उद्योग के दोनों डायरेक्टर गये जेल
धनबाद। धनसार पुलिस स्टेशन की पुलिस ने पांच करोड़ 36 लाख 96 हजार 878 रुपये का इम्पोर्टेड कोकिंग कोल का पैसा लेकर गलत कोयला भेजकर धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने कोलकाता के नरसिंग इस्पात के डायरेक्टर हेमंत गोयल अरेस्ट कर शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों ज्यूडिशियल कस्टडी में धनबाद जेल भेज दिया गया है।
झारखंड: दुर्गा दा के पदचिन्हों चलकर ही किया जा सकता है झारखंड का सर्वांगीण विकास: हेमंत सोरेन
रतनजी रोड पुराना बाजार धनसार के रहने वाले प्रकाश कुमार अग्रवाल ने धनसार थाना में 19 अगस्त 2021 को एफआइआर दर्ज कराया था। मामले में डायमंड हैरिटेज 16 स्टैंड रोड फेयरली पैलेस बीबीडी बांग थाना हरे स्ट्रीट कोलकाता निवासी अनिल गोयल, हेमंत गोयल, दिनेश गोयल, भागलपुर बिहार का रहने वाले संजय कुमार पोद्दार, वर्धमान निवासी संजीव बोस और गोपालगंज बिहार के निवासी धर्मेंद्र राय को एक्युज्ड बनाया गया। इनलोगों के खिलाफ एक सोची समझी साजिश के तहत विश्वास मे लेकर इम्पोर्टेड कोल का अग्रिम रूपया मंगाकर जालसाज़ी करने का मामला दर्ज कराया था। वे एक रैक इम्पोर्टेड कोयला का ऑर्डर दिए थे। इसका पेमेंट भी उन्होंने किया। आरोपियों ने इंपोर्टेड कोयले की जगह ख़राब कोयला भेज दिया। विरोध जताने पर कहा कोलकाता आओगे तो भट्टी में झौक देंगे।
मुंबई: ऑटो में महिला से हैवानियत, रेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाल दी रॉड, आरोपी अरेस्ट
पुराना बाजार धनबाद स्थित आयेशा कोल ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटरप्रकाश अग्रवाल के अनुसार पांच जनवरी को हेमंत गोयल उनके ऑफिस आकर कहा कि वे पिक्क डाउन कोकिंग कोल ऑस्ट्रेलिया से मंगवाते हैं। एक लाख टन की खरीदारी तय हुई। उनलोगों ने 25 हजार टन कोयला खरीदने का आग्रह किया। उनका कहना था कि ऑस्ट्रेलिया का इम्पोर्टेड कोकिंग कोल पारादीप, उड़ीसा, हल्दिया, पश्चिम बंगाल के पोर्ट पर मंगवा कर सड़क मार्ग और रेलवे रैक के माध्यम से सप्लाई करते हैं। हेमंत और उसके पिता अनिल व उक्त सभी आरोपियों ने झांसे मे लेकर राशि ले ली।उनलोगों ने उनके बंगाल स्थित भट्ठा मे इम्पोर्टेड कोकिंग कोल की जगह मिट्टी और पत्थरयुक्त घटिया कोयला दे दिया। इस संबंध में जब उनलोगों से बात की तो उनलोगों ने जान से मारने की धमकी देने लगे। धमकी देते हुए कहा कि अगर कोलकाता आओगे तो भट्ठी मे झोककर जान से मार देंगे।