झारखंड: बेरमो MLA अनूप सिंह ने इंटक मामले में की असम CM व कोल मिनिस्टर से मुलाकात, विरोधियों ने खोला मोरचा
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लगभग 49 लाख कैश के साथ पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों कांग्रेस एमएलए को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। बेरमो एमएलए ने तीनों एमएलए व कोलकाता बुलाने असम ले जाने के आरोप लगाते हुए कंपलेन की गयी। इसके बाद असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा व सेंट्रल कोल मिनिस्टर प्रहलाद पटेल व यूपी बीजेपी के सैयदराजा सीट के एमएलए सुशील सिंह के साथ फोटो वायरल हो गया।
धनबाद। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लगभग 49 लाख कैश के साथ पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों कांग्रेस एमएलए को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। बेरमो एमएलए ने तीनों एमएलए व कोलकाता बुलाने असम ले जाने के आरोप लगाते हुए कंपलेन की गयी। इसके बाद असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा व सेंट्रल कोल मिनिस्टर प्रहलाद पटेल व यूपी बीजेपी के सैयदराजा सीट के एमएलए सुशील सिंह के साथ फोटो वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें:गुमला : आठ माह में बनकर तैयार हो गया कुरुमगढ़ का नया पुलिस स्टेशन, नवंबर में नक्सलियों ने उड़ाया था बिल्डिंग
The tweet by Pijush Hazarika was deleted, if it was true why he deleted it? I was at Pralhad Joshi's Delhi home around 25-26 July. Assam CM Himanta Biswa Sarma took me there. We discussed issues related to coal. CM Jharkhand knew about the visit:Jharkhand Cong MLA Kumar Jaimangal pic.twitter.com/ZGRhZumHg9
— ANI (@ANI) August 2, 2022
फोटो वायरल होते ही बीजेपी ही नहीं कांग्रेस का भी एक तबा अनूप के खिलाफ मोरचा खोल दिया। अब अनूप सिंह कह रहे हैं कि वह इंटक मसले पर कोल मिनिस्टर से मिले थे। असम सीएम ने कोल मिनिस्टर से मिलवाया था। असम सीएम से 20 साल से संबंध है। इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रदेश प्रभारी व झारखंड सीएम को दी थी। जामातड़ा एमएलए के पिता एक्स एमपी फुरकान अंसारी ने अनूप को पूरे घटनाक्रम का हेडमास्टर बताया। फुरकान ने कहा कि वायरल फोटो से साफ है कि सरकार को अस्थिर करने में अनूप सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। जिस तरह एफआइआर दर्ज कराई गई है, इससे स्पष्ट है कि साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई है। फुरकान अंसारी ने कहा कि एफआइआर दर्ज करने की तारीख भी ठीक से नहीं लिखी गई है। अनूप सिंह की बात नहीं बनी तो साजिश रच दी।
इंटक का एक तबका भी अनूप के खिलाफ
इंटक से जुड़े कुछ सीनीयर पदाधिकारियों का कहना है कि इंटक के विवाद चंद्रशेखर दुबे और संजीवा रेड्डी के बीच सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा है। इसके निष्पादन के लिए कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी ने एमपी मलिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में गठित किया है। एआइसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इंटक समझौता को देख रहे हैंl दोनों पक्षों को मुकदमा वापस लेने को कहा गया है। अनूप सिंह ,संजीवा रेड्डी ग्रुप के संगठन में सचिव हैं। इनके जैसे दर्जनों सचिव संजीवा रेड्डी जी के कमेटी में है। ऐसे में वे किस हैसियत से कोल मिनिस्टर से मिलने गये थे। जब मामला जब कोर्ट में है तो निष्पादन भी कोर्ट के द्वारा ही हो सकता है। ऐसे में अपने बचने के लिए अनूप सिंह बार बार इंटक के नाम लेकर सबको गुमराह कर रहे हैं।
पूरे CCL में विधायक अनूप सिंह के कारनामों की जॉंच @CoalMinistry @CoalIndiaHQ @JoshiPralhad @dir_ed @IncomeTaxIndia व CBI को करना चाहिए https://t.co/1AJujObzSO
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 2, 2022
अनूप सिंह को रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में कंपलेन की गयी है। वहीं दूसरी ओर से झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि अनूप सिंह ने मुलाकात की जानकारी दी थी। पार्टी को उनकी मुलाकात की जानकारी है।