Jharkhand : गुमला पुलिस की बड़ी उपलब्धि, चौकीदार की मर्डर में शामिल पूर्व माओवादी सोमरा उरांव अरेस्ट

झारखंड के गुमला जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चैनपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने चौकीदार मर्डर में शामिल रहे पूर्व भाकपा माओवादी सदस्य सोमरा उरांव को तिगांवल मोड़ से अरेस्ट किया है। 16 सालों से फरार सोमरा को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

Jharkhand : गुमला पुलिस की बड़ी उपलब्धि, चौकीदार की मर्डर में शामिल पूर्व माओवादी सोमरा उरांव अरेस्ट
16 सालों से फरार पूर्व माओवादी अरेस्ट।
  • 16 सालों से चल रहा था फरार

गुमला। झारखंड के गुमला जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चैनपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने चौकीदार मर्डर में शामिल रहे पूर्व भाकपा माओवादी सदस्य सोमरा उरांव को तिगांवल मोड़ से अरेस्ट किया है। 16 सालों से फरार सोमरा को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: रांची में पांच थाना प्रभारी का ट्रांसफर, नामकुम, ओरमांझी व डेली मार्केट पुलिस इंस्पेक्टर बदले गये
चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि सोमरा उरांव साल 2007 में चैनपुर पुलिस स्टेशन के चौकीदार जोसेफिन कुजूर मर्डर केस में शामिल था। माओवादियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना देने के कारण चौकीदार की मर्डर की गई थी। सोमरा उरांव वर्ष  2007 से 2008 में माओवादी संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए चैनपुर डुमरी एवं कुरुमगढ़ इलाके के माओवादियों द्वारा की गई घटनाओं में संलिप्त रहता था। सोमरा उरांव के खिलाफ चैनपुर एवं डुमरी थाने में विस्फोटक पदार्थ रखने, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट समेत अन्य सात मामले दर्ज हैं। पुलिस एनकाउंटर में तीन साल पहले मारा गया शीर्ष माओवादी बुधेश्वर उरांव का सोमरा उरांव सहयोगी था।
कोर्ट से जारी है परमामेंट वारंट 
सोमरा उरांव के खिलाफ कोर्ट के द्वारा सात स्थायी वारंट भी जारी किया जा चुका है। कई घटनाओं में शामिल रहने के बाद पुलिस की लगातार दबिश के कारण वह घटना के बाद से जिलाबदर (जिला से बाहर कर देना) हो गया । पुलिस से बचने के लिए दिल्ली जाकर मजदूरी करने लगा। गुमला के चैनपुर शहर बहुत कम आना-जाना करता था।  वह दिल्ली से सितंबर महीना में ही अपना गांव रातू जामटोली आया हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना सत्यापन के बाद रेड कर उसे धर दबोचा। 

पुलिस को देख सोमरा उरांव तिगावल मोड़ के पास भागने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस की सूझबूझ से वह पकड़ा गया। पुलिस छापेमारी दल के रूप में चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव, थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, एसआइ मुकेश कुमार, पुलिस कांस्टेबल दीपक कुमार एवं प्रवेश कुमार आदि शामिल थे।