Jharkhand: रांची में पांच थाना प्रभारी का ट्रांसफर, नामकुम, ओरमांझी व डेली मार्केट पुलिस इंस्पेक्टर बदले गये
झारखंड की राजधानी रांची के पांच थानेदारों (पुलिस स्टेशन इंचार्ज ) का ट्रांसफर किया गया है। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने थानेदारों के ट्रांसफर से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के पांच थानेदारों (पुलिस स्टेशन इंचार्ज ) का ट्रांसफर किया गया है। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने थानेदारों के ट्रांसफर से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand : 18 IPS वेटिंग फॉर पोस्टिंग, 10 नये प्रमोशन पाये IPS अब भी DSP पोस्ट पर ही कर रहे हैं काम
पुलिस इंस्पेक्टर सह सोनाहतू अंचल के इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी को नामकुम थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर आलोक सिंह को ओरमांझी का नया थानेदार बनाया गया है। आलोक सिंह अभी लालपुर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन इंचार्ज थे। पुलिस इंस्पेक्टर सह ओरमांझी के थानेदार राजीव कुमार सिंह को लालपुर के ट्रैफिक के थानेदार की जिम्मेवारी मिली है। पुलिस इंस्पेक्टर सह तमाड़ अंचल के इंस्पेक्टर प्रदीप मिंज डेलीमार्केट के थानेदार बनाये गये हैं। वहीं डेलीमार्केट के थानेदार मधुसूदन मोदक को पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात सब-इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार ठाकुर गांव के नये थानेदार होंगे।