Jharkhand : पतरातू में पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी बॉबी साव लोहरदगा से अरेस्ट
झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में पुलिस पर गोली चालने के मामले में गैंगस्टर अमन साहू के शूटर शूटर सिद्धार्थ कुमार उर्फ बॉबी साव समेत दो क्रिमिनलों को एटीएस ने अरेस्ट कर लिया है। अमन साहू गैंग के शूटर सिद्धार्थ कुमार उर्फ बॉबी साव को लोहरदगा के भंडरा पुलिस स्टेशन एरिया के भौरों से व राजन कुमार को रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया के ग्राम टेरपा, आजाद टोला बजरंगबली के मंदिर के पास से अरेस्ट किया है। पुलिस ने इन क्रिमिनलों के पास से पिस्टल और गोली बरामद किया है।
रांची। झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में पुलिस पर गोली चालने के मामले में गैंगस्टर अमन साहू के शूटर शूटर सिद्धार्थ कुमार उर्फ बॉबी साव समेत दो क्रिमिनलों को एटीएस ने अरेस्ट कर लिया है। अमन साहू गैंग के शूटर सिद्धार्थ कुमार उर्फ बॉबी साव को लोहरदगा के भंडरा पुलिस स्टेशन एरिया के भौरों से व राजन कुमार को रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया के ग्राम टेरपा, आजाद टोला बजरंगबली के मंदिर के पास से अरेस्ट किया है। पुलिस ने इन क्रिमिनलों के पास से पिस्टल और गोली बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सेंट्रल की मोदी गवर्नमेंट: हेमंत सोरेन
एटीएस और रामगढ़ पुलिस की टीम पर 17 जुलाई, 2023 को पतरातू में ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी। एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और रजरप्पा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार साव को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। पतरातू में फायरिंग की घटना के बाद क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए एटीएस और झारखंड पुलिस रेस है। इस घटना के बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और झारखंड पुलिस गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे की धर-पकड़ के लिए ऑपरेशन तेज कर दी थी। इसी दौरान पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी बॉबी साव को अरेस्ट किया है। फायरिंग मामले में आरोपी रवि मुंडा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
बताया जाता है कि घटना के बाद आरोपी बॉबी साव और रवि मुंडा बिंजा छापर के रास्ते पिठोरिया पहुंचा। रवि को पिठोरिया छोड़ने के बाद अपने ससुराल खूंटी चला गया। यहां उसे जब शक हुआ कि पुलिस पीछा कर रही है तब गुमला के रास्ते लोहरदगा के भंडारा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत भैरवा गांव अपने फुआ के घर पहुंचा। पतरातू थानेदार रघुनाथ सिंह पीछा करते हुए पहुंचे व बॉबी साव को अरेस्ट कर लिया।
फूफा ससुर के घर छिपकर बैठा था बॉबी
रामगढ़ जिला के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया के टेरपा गांव निवासी कोलेश्वर साहू का पुत्र बॉबी साव को अरेस्ट कर एटीएस की टीम उसे अपने साथ ले गई है। एटीएस की टीम के साथ पतरातू थाना की पुलिस भी थी। घटना को अंजाम देने के बाद बॉबी साहू अपनी पत्नी बिनीता के साथ लोहरदगा जिले के भंडरा पुलिस स्टेशन एरिया के भौरों गांव स्थित अपने फूफा ससुर शिशिर प्रजापति के घर मंगलवार की रात आया था। शिशिर प्रजापति झारखंड पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। एटीएस की टीम को भनक मिली की बॉबी साव लोहरदगा के घर में छिपकर बैठा हुआ है, जिसके बाद बॉबी साव को पकड़ने के लिए एटीएस और पतरातू थाना की पुलिस लोहरदगा के भंडरा पुलिस स्टेशन एरिया के भौंरो गांव पहुंची। उस वक्त घर में शिशिर की पत्नी, बेटी और बेटा मौजूद थे। एटीएस की टीम ने बॉबी को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई है। इसके बाद बुधवार की सुबह बॉबी की पत्नी वापस अपने घर चली गई। शिशिर प्रजापति फिलहाल रांची ट्रांसपोर्ट ऑफिस में ड्राइवर के पद पर प्रतिनियुक्त है। भौंरो गांव से बॉबी की गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है। शिशिर प्रजापति का पूरा परिवार सहमा हुआ है। इस मामले में पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे हैं। सूत्रों की माने तो शिशिर प्रजापति को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पतरातू में फायरिंग में एटीएस डीएसपी और रजरप्पा पुलिस स्टेशन के एसआइ घायल
पतरातू पुलिस स्टेशन के खैरमांझी द्वार खेलारी रोड स्थित डाड़ीडीह सरना हाइ स्कूल के समीप अमन साहू गैंग के क्रिमिनलों की फायरिंग एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और रजरप्पा थाना के दारोगा सोनू कुमार साव घायल हुए थे। डीएसपी नीरज कुमार के पेट मेंगोली लगी थी। दारोगा सोनू साव के दाहिनी जांघ में गोली लगी थी। दोनों घायलों का इलाज रांची के मेडिका हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।
सीआईडी की टीम भी कर रही है जांच
इससे पहले एटीएस ने मंगलवार को गैंगस्टर अमन साहू गैंग के तीन गुर्गे रामगढ़ के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत सांकुल चंदन साव और वारिस अंसारी तथा कुजू ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सोनू कुमार को अरेस्ट किया था। तीनों आरोपियों पर हजारीबाग के बड़कागांव मं रित्विक कंपनी के एवीपी शरत कुमार की मर्डर और राजधानी रांची के अरगोड़ा में कोल बिजनसमैन रंजीत कुमार पर फायरिंग समेत दर्ज आठ मामलों में इनकी गिरफ्तारी हुई है। बॉबी साव रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में कोल बिजनसमैन रंजीत कुमार गुप्ता को गोली मारने की घटना में भी शामिल था। दोनों क्रिमिनल साहू के नाम पर कोल कंपनियों के अफसरों तथा अन्य बिजनसमैन को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी के रूप में उनसे मोटी रकम वसूलने का काम करते थे।
फॅारेंसिंक और सीआईडी की टीम ने की जांच
पुलिस पर फायरिंग करने के मामले की जांच करने फॉरेंसिक और सीआईडी की टीम भी पहुंची थी। पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया के टेरपा निवासी बॉबी साव ने जिस जगह गोली चलायी थी, वहां फॉरेंसिक और सीआईडी की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने घटनास्थल का सीमांकन करते हुए साक्ष्यों का सैंपल इकट्ठा किये। मौके पर डीआईजी नरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे थे।
बॉबी की निशानदेही पर टेरपा से आर्म्स बरामद
पुलिस सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस की टीम पूर्व में पकड़े गये क्रिमिनल चंदन साव को लेकर फोन से बॉबी साव को बुलवाया और उसे पकड़ लिया। इसी क्रम में बाबी और रवि मुंडा ने डीएसपी व थानेदार पर गोली चला दी जिसमें वे घायल हो गये। इस मामले में पुलिस ने लोहरदगा से बॉबी को अरेस्ट किया। बॉबी की निशानदेही पर टेरपा से आर्म्स भी बरामद हुआ।
यह है मामला
एटीएस की टीम ने सोमवार 17 जुलाई, 2023 को गैंगस्टर अमन साहू गैंग के कुछ लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की थी। इस पूछताछ में अमन साहू के शूटर बॉबी साव के बारे में जानकारी मिली। इसी जानकारी के आधार पर एटीएस और रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने बॉबी खान को अरेस्ट करने रामगढ़ के पतरातू पहुंची थी। पुलिस के सरना हाई स्कूल के समीप आते ही बॉबी खान और एक अन्य युवक बाइक से जाते दिखा। टीम के सदस्यों ने जैसे ही बॉबी खान को पकड़ने की कोशिश की, वैसेही बाइक के पीछे युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। इसी गोलीबारी में एटीएस डीएसपी और रजरप्पा पुलिस स्टेशन के एसआइ को गोली लगी थी।