Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने सपरिवार किया मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को रजरप्पा स्थित शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना की। सीएम के साथ उनके पिता राज्यसभा एमपी व एक्स सीएम शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन, वाइफ कल्पना सोरेन और भाभी व एमएलए सीता सोरेन समेत अन्य लोग भी पूजा अर्चना में शामिल हुए।
- नये साल पर मां से मांगा राज्य की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
रामगढ़। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को रजरप्पा स्थित शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना की। सीएम के साथ उनके पिता राज्यसभा एमपी व एक्स सीएम शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन, वाइफ कल्पना सोरेन और भाभी व एमएलए सीता सोरेन समेत अन्य लोग भी पूजा अर्चना में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: Delhi Horror Incident: कंझावला रोड हादसा के पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में किये अहम खुलासे
आज परिवार के साथ शक्तिपीठ रजरप्पा में माँ छिन्नमस्तिका के दर्शन कर समस्त झारखण्डवासियों के स्वस्थ जीवन, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 2, 2023
जय माँ छिन्नमस्तिका! pic.twitter.com/Yy6d78hTVf
पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि माता के दरबार क्षेत्र में मेरी जन्मस्थली भी है। आज परिवार के सभी सदस्यों के साथ माता का आशीर्वाद लेकर नये साल की शुरुआत की है। मां छिन्न मस्तिष्का की कृपा से राज्य सुख-शांति और समृद्धि और बढ़ेगी।सीएम को रजरप्पा मंदिर पहुंचने पर न्यास समिति के सदस्यों के द्वारा बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मां छिन्नमस्तिके की पूजा अर्चना की। मां से नये साल पर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। राज्य की खुशहाली की कामना की।
सीएम की वाइफ कल्पना सोरेन सहित पूरे परिवार के साथ छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय सहित सीनीयर अफसरों ने उनका स्वागत किया।