Jharkhand CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से झटका, दोनों को नही मिली बेल
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी Jharkhand CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व सत्ता के दलाल प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश की बेल पिटीशन खारिज कर दी है।
रांची। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी Jharkhand CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व सत्ता के दलाल प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश की बेल पिटीशन खारिज कर दी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: रांची-जमशेदपुर में जमीन कारोबारियों, बिल्डरों से जुड़े छह ठिकानों पर ED का रेड
पंज मिश्रा व प्रेम प्रकाश को अभी जेल में ही रहना होगा। फिलहाल, दोनों आरोपी बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार रांची में बंद हैं। इससे पहले ईडी की स्पेशल कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट भी पंकज व प्रेम प्रकाश की बेल पिटीशन खारिज कर चुका है।
जुलाई 2022 से जेल में हैं दोनों
सीएम के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और सत्ता के गलियारों मेंचर्चिक प्रेम प्रकाश जुलाई 2022 से रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। ईडी ने पंकज मिश्रा को 18 जुलाई 2022 को अरेस्ट किया था। संताल एरिया में रेड के बाद 25 अगस्त को ईडी ने प्रेम प्रकाश को अरेस्ट किया था। इससे पहले भी रेड में प्रेम प्रकाश के घर से कंबोडियाई कछुआ और निवेश संबंधित दस्तावेज मिले थे। ईडी का कहना था कि प्रेम प्रकाश इलिगल माइनिंग से आये रुपयों को मैनेज करता था।
सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित उनके 14 सहयोगियों के 18 ठिकानों पर ईडी ने आठ जुलाई 2022 को रेड किया था। रेड में कोरोड़ों रुपये की संपत्तिऔर कई दस्तावेज बरामद किये किये गये थे। पंकज मिश्रा पर बरहरवा पुलिस स्टेशन में दर्ज टेंडर मैनेज करने से जुड़े मामले को लेकर कारवाई हुई है। रेड और पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें 18 जुलाई 2022 को अरेस्ट कर लिया था। ईडी ने 24 अगस्त को प्रेम प्रकाश के 16 ठिकानों पर पहली बार रेड की थी। रेड के दौरान ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश केअरगोड़ा स्थित आवास से दो एके-47 और 60 गोलियां बरामद की थी। इसके अलावा कई अवैध संपत्तियों और कोयला कारोबार से जुड़े दस्तावेज बरामद किये थे। आर्म्स व गोली झारखंड पुलिस के जवान के थे।
सीएम हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश पर साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग का आरोप है। पंकज मिश्रा और उसके सहयोगियों के साहिबगंज, बरहड़वा, मिर्जाचौकी, राजमहल, उधवा और बरहेट स्थित 18 ठिकारेड छापेमारी मेंपंकज मिश्रा के साहिबगंज स्थित आवास से 5.34 करोड़ रुपयेकैश और निवेश संबंधी दस्तावेज मिले थे। वहीं, पंकज मिश्रा एवं अन्य के 27 बैंक अकाउंट्स का पता चला था जिनमें 11 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा थी। ईडी ने इन्हें सीज कर लिया था। ईडी ने साहिबगंज से 30 करोड़ रुपये की कीमत वाला मालवाहक जहाज भी जब्त किया था। ईडी की दावा है कि इस जहाज का इस्तेमाल अवैध स्टोन चिप्स और बोल्डर की सप्लाई करने में किया जाता था। पंकज मिश्रा को इस सिलसिलेमें 18 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसी दिन लंबी पूछताछ के बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। कुछ दिनों तक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।