झारखंड: कोडरमा  में कोरोना विस्फोट, SP और DFO सहित 63 पॉजिटिव मिले, स्टेट में 27 दिसंबर को 138 नये कोरोना केस

कोडरमा में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में 63 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एसपी, डीएफओ, एसडीओ ऑफिस के स्टाफ, मरकच्चो की महिला डॉक्टर व सदर हॉस्पिटल के कई स्टाफ के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं। झारखंड में 27 दिसंबर को 138 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

झारखंड: कोडरमा  में कोरोना विस्फोट, SP और DFO सहित 63 पॉजिटिव मिले, स्टेट में 27 दिसंबर को 138  नये कोरोना केस

रांची। कोडरमा में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में 63 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एसपी, डीएफओ, एसडीओ ऑफिस के स्टाफ, मरकच्चो की महिला डॉक्टर व सदर हॉस्पिटल के कई स्टाफ के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं। झारखंड में 27 दिसंबर को 138 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

बिहार: पटना में बीजेपी ऑफिस के बाहर वार्ड सचिवों का हंगामा, पत्थररबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, खदेड़-खदेड़ कर पीटा


राजधानी रांची से 38 पोजिटिव मिले हैं। धनबाद में मात्र तीन नये केस मिले हैं। इसके सात ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 36 हो गयी है। झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,50,00,5 हो गये हैं। इनमें से 3,44,386 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 5142 मौतें हुई है। स्टेट में अभी कुल 477 एक्टिव केस हैं। 

कोडरमा जिले के शहरी क्षेत्र कोडरमा और झुमरीतिलैया से सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, इन 63 नये केस के साथ जिले में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 179 हो गई है। सोमवार को दो मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में 24 घंटे के अंदर 519 नये लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। 293 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिले में अभी 1106 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।