झारखंड की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला से गूंजा सड़क सुरक्षा और मतदान का संदेश, धनबाद ने रचा इतिहास

धनबाद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह और राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर झारखंड की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का आयोजन, 12 हजार से अधिक लोगों ने सड़क सुरक्षा और मतदान का दिया संदेश।

झारखंड की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला से गूंजा सड़क सुरक्षा और मतदान का संदेश, धनबाद ने रचा इतिहास
बना जागरूकता का महाअभियान।
  • राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह व राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 12 हजार से अधिक लोगों की ऐतिहासिक भागीदारी

धनबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर धनबाद रविवार को एक ऐतिहासिक जन-जागरूकता अभियान का साक्षी बना। रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक आयोजित झारखंड की अब तक की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला में 12 हजार से अधिक लोगों ने हाथों में हाथ थामकर सड़क सुरक्षा और शत-प्रतिशत मतदान का मजबूत संदेश दिया।

यह भी पढ़ें: “बस हम बौद्धिक रूप से कमजोर रह गए, उसी को सुधारने का प्रयास” – लंदन में झारखंड के युवाओं से CM हेमंत सोरेन का भावुक संबोधन

यह मानव श्रृंखला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनने का सामूहिक संकल्प थी, जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी देखने को मिली।

छात्रों से अफसरों तक, हर वर्ग की दिखी एकजुटता

मानव श्रृंखला में स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी व जवान, आईआईटी आईएसएम, पूर्व मध्य रेलवे, सिविल सोसाइटी और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे आयोजन में अनुशासन, उत्साह और जागरूकता का अनूठा संगम देखने को मिला।

पीके रॉय कॉलेज के पास बना मुख्य मंच, लाउडस्पीकर से होते रहे निर्देश

कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए पीके रॉय कॉलेज के समीप मुख्य मंच का निर्माण किया गया। मानव श्रृंखला के पूरे मार्ग पर लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रतिभागियों को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। नए मतदाताओं को उनके ईपिक कार्ड प्रदान किए गए, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

डीसी आदित्य रंजन का बड़ा बयान— सड़क दुर्घटनाएं महामारी से भी बड़ा संकट

डीसी आदित्य रंजन ने मानव श्रृंखला में शामिल हजारों लोगों का आभार जताते हुए कहा कि “आज सड़क सुरक्षा का उल्लंघन वैश्विक महामारी से भी अधिक जानें ले रहा है।” उन्होंने बताया कि माइनिंग क्षेत्र होने के कारण धनबाद में भारी वाहनों की संख्या अधिक है। शहर के भीतर से गुजरने वाली झारखंड की इकलौती डेडिकेटेड एट-लेन रोड पर ओवरस्पीडिंग गंभीर समस्या बन चुकी है, जो दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है। डीसी ने कहा कि जिम्मेदार नागरिकों की संख्या बढ़ेगी, तो सड़क दुर्घटनाएं स्वतः कम होंगी। अंधेरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्त नियंत्रण बेहद जरूरी है।

एसएसपी प्रभात कुमार की अपील— सड़क सुरक्षा की शुरुआत घर से करें

एसएसपी प्रभात कुमार ने सड़क हादसों में हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि जब तक हर व्यक्ति जागरूक नहीं होगा, तब तक दुर्घटनाओं पर पूरी तरह रोक संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि—

दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें

चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें

नशे की हालत में वाहन बिल्कुल न चलाएं

नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें

एसएसपी ने कहा कि कुछ मिनट की देरी किसी की अनमोल जान बचा सकती है।

रेलवे क्रॉसिंग और मतदान पर भी दिया गया सशक्त संदेश

पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम अखिलेश मिश्र ने रेलवे क्रॉसिंग पर हो रही दुर्घटनाओं और अवैध ट्रैक पार करने की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने लोगों से रेलवे क्रॉसिंग के पास विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त और एसएसपी ने आगामी नगर निगम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। खासकर शहरी मतदाताओं से अपील की गई कि वे जागरूक होकर योग्य प्रतिनिधि चुनें, ताकि धनबाद को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श शहर बनाया जा सके।

कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित

कार्यक्रम में डीसी आदित्य रंजन, एसएसी प्रभात कुमार, नगर आयुक्त आशीष गंगवार, उप विकास आयुक्त सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, रूरल एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीआरएम अखिलेश मिश्र, आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा सहित जिला प्रशासन, पुलिस और रेलवे के कई सीनीयरअफसर व बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।