Jharkhand: जमशेदपुर में स्थापित होगा देश का पहला हाइड्रोजन इंजन निर्माण संयंत्र, 354 करोड़ का निवेश करेगा टाटा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रयास से जमशेदपुर में देश के पहले हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना होगी। इसे लेकर प्रोजेक्ट भवन में 354.28 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित एमओयू पर सीएम की साइन किया गया। 

Jharkhand: जमशेदपुर में स्थापित होगा देश का पहला हाइड्रोजन इंजन निर्माण संयंत्र, 354 करोड़ का निवेश करेगा टाटा
354.28 करोड़ के निवेश से संबंधित एमओयू।
  • देश में पहली बार होगा इस तरह के उद्योग का शिलान्यास
  • 354.28 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित एमओयू हुआ साइन
  • हाइड्रोजन ईंधन से प्रदूषण नियंत्रित करने में मिलेगी मदद

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रयास से जमशेदपुर में देश के पहले हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना होगी। इसे लेकर प्रोजेक्ट भवन में 354.28 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित एमओयू पर सीएम की साइन किया गया। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: हर्ल सिंदरी जल्द ही सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड का प्रोडक्शन करेगा: रसायन व उर्वरक सचिव 

उद्योग विभाग, झारखंड सरकार और टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन प्रा. लिमिटेड (टीजीईएसपीएल) के बीच एमओयू पर साइन हुआ है। इस एमओयू के साथ ही देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग के स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।सीएम ने 28 जुलाई को मेसर्स टाटा मोटर्स लिमिटेड एवं मेसर्स क्यूमिंस इंक (अमेरिका) के संयुक्त उपक्रम मेसर्स टीसीपीलएल ग्रीन एनर्जी साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को जमशेदपुरमें निवेश के प्रोपोजल पर सहमति दी थी।

नयी टेकनीक का होगा उपयोग
झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति- 2021 के वर्गीकृत क्षेत्रवार बड़ी परियोजनाओं से प्राप्त होने वाले निवेश तथा प्रत्यक्ष नियोजन के आधार पर इकाई का वर्गीकरण मेगा श्रेणी के अंतर्गत किया गया है।इस इकाई की प्रस्तावित क्षमता चार हजार इकाइयों से अधिक इंजन एवं दस हजार से अधिक बैटरी सिस्टम का निर्माण है।इस कार्य में हाइड्रोजन इंजन बनाने की नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जायेगा, जिसका लाभ आने वाले समय में पूरे देश को होगा।
हाइड्रोजन ईंधन के फायदे
हाइड्रोजन ऐसा ईंधन है, जिसकी क्षमता अन्य ईंधनों की तुलना में अधिक होती है। इसका एनर्जी लेबल अधिक होता है। यह सस्ता और हल्का होता है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के से इसे एक बेहतर विकल्प माना जा सकता है। हाइड्रोजन ईंधन से प्रदूषण को काफी हद तक नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।