Jharkhand: झारखंड के पलामू में दिनदहाड़े गोली मारकर मर्डर
झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर पुलिस स्टेशन एरिया के बहेरवाखाड़ गांव इमामुदीन अंसारी (45) की क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े बाजार में गोली मारकर मर्डर कर दी। शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे घटना को अंजाम देकर क्रिमिनल भाग निकले। मर्डर से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की।

- ‘हीरो बनते हो’ कहते ही क्रिमिनलों ने बीच बाजार में मार दी गोली
हैदरनगर (पलामू)। झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर पुलिस स्टेशन एरिया के बहेरवाखाड़ गांव इमामुदीन अंसारी (45) की क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े बाजार में गोली मारकर मर्डर कर दी। शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे घटना को अंजाम देकर क्रिमिनल भाग निकले। मर्डर से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की।
यह भी पढ़ें:Jharkhand:एसीबी ने हजारीबाग में पंचायत सचिव को छह हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट
किराना सामान लाने जा रहे थे बाजार
इमामुद्दीन अंसारी हैदरनगर मस्जिद से जुमा की नवाज अदा करने के बाद मुख्य बाजार स्थित प्रमोद मेडिकल हॉल और जगदंबा कॉप्लेक्स के समीप किराना दुकान से सामान लेने जा रहे थे। इसी क्रम में क्रिमिनलों ने इमामुद्दीन अंसारी से कहा कि तुम हीरो बनते हो। इतना कहते ही पिस्टल निकालकर चार गोलियां दाग दीं। गोली उसके पेट और अन्य जगहों पर लगी है। गोली मारने के बाद दोनों क्रिमिनल पैदल हैदरनगर रेलवे गुमटी की तरफ भाग निकले।
बाजार में अफरा-तफरी
घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। लोकल लोगों ने तत्काल घायल युवक को एक ठेले पर लादकर हैदरनगर पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद हैदरनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन किया। घटनास्थल के पास से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है।
लोकल लोगों ने बताया कि इमामुद्दीन अंसारी और उनके गांव के अब्बास अंसारी पैदल आ रहे थे। इसी दौरान क्रिमिनलों ने इमामुद्दीन को चार गोली मार दी और भाग निकले। दोनों क्रिमिनल भी बाजार में पैदल ही पहुंचे थे। मर्डर करने के बाद पैदल ही भाग निकले।