झारखंड: पंकज मिश्रा और अभिषेक झा को आमने-सामने कर ED ने की पूछताछ, बतायी ब्लैक मनी कमाई की कहानी
मनरेगा घोटाले व इलिगल माइनिंग में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी की टीम ने गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व आइएएस पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा से पूछताछ की। दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गयी। संताल परगना में इलिगल माइनिंग व ब्लैक मनी के पूरे नेटवर्क पर पूर्व में पूजा सिंघल, सुमन कुमार, अभिषेक झा व संबंधित डीएमओ से मिले इनपुट के आधार पर पंकज मिश्रा से पूछताछ हुई है।
- CM हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि और पूजा सिंघल के हसबैंड ने खोले कई राज
रांची। मनरेगा घोटाले व इलिगल माइनिंग में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी की टीम ने गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व आइएएस पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा से पूछताछ की। दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गयी। संताल परगना में इलिगल माइनिंग व ब्लैक मनी के पूरे नेटवर्क पर पूर्व में पूजा सिंघल, सुमन कुमार, अभिषेक झा व संबंधित डीएमओ से मिले इनपुट के आधार पर पंकज मिश्रा से पूछताछ हुई है।
यह भी पढ़ें: झारखंड: हेमंत सोरेन गवर्नमेंट पर खतरा ! प्रसिडेंट इलेक्शन में 10 कांग्रेस एमएलए ने की क्रास वोटिंग
जानकारी के अनुसार पंकज मिश्र को झामुमो ने अपना मानने से इंकार कर दिया,आज इसको वकील तक नहीं मिला? थाने में रातभर बाथरूम के पास कमरा और आज जेल में मच्छर ? बुरे काम का बुरा नतीजा,माल खाए मालिक जेल जाए गदहा
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 20, 2022
पंकज मिश्रा के माध्यम से कहां-कहां पहुंचा ब्लैक मनी
ईडी ने पंकज मिश्रा की घेराबंदी के पूर्व कागजी कार्रवाई व संताल का भौतिक सत्यापन पूरा कर लिया था। ईडी ने पंकज मिश्रा को को छह दिनों के रिमांड लिया है। वहीं जेल भेजी गईं पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झआ को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पंकज मिश्रा को इलिगल स्टोन माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग से हुई अवैध कमाई का हिस्सा कहां-कहां व किसमें बंटा, इसकी जानकारी हासिल करने में ईडी जुटा हुआ है। ईडी को सूचना है कि इलिगल व ब्लैक मनी कती कमाई में अकेले पंकज मिश्रा ही शामिल नहीं है। इस कमाई का हिस्सा कई बड़े पॉलिटिकल लीडर व ब्यूरोक्रैट्स तक में बंटे हैं। इनकी शह पर ही पंकज मिश्रा ने संतालपरगना में अपना दबदबा कायम कर और करोड़ों की संपत्ति भी अर्जित की है।
पंकज मिश्रा व दाहू यादव की 27 करोड़ की जमीन
ईडी ने पंकज मिश्रा से पूछताछ के पहले उनके बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई है। इस पर पंकज मिश्रा से रिमांड के दौरान सत्यापन करवाया जा रहा है। ईडी सोर्सेज के अनुसार पंकज मिश्रा का रांची के मोरहाबादी में अपना फ्लैट है। उसके सगे-संबंधियों के नाम पर तीन मकान सकरोगढ़ व साहिबगंज में है। पंकज बिहार के कटिहार में लाइफ केयर पब्लिक स्कूल के नाम से स्कूल संचालन कर रहा है। पंकज मिश्रा व उनके बिजनस पार्टनर दाहू यादव ने मिलकर लगभग 27 करोड़ रुपये की जमीन भी अर्जित की है। अब इस जमीन की प्लाटिंग कर बिक्री कर रहे हैं। साहिबगंज में पंकज मिश्रा ने एक मकान भी बनवा रखा है। यह जमीन किसी रोहित मंडल की है, जो साहिबगंज जेल के समीप केलाबाड़ी में है। साहिबगंज के सकरोगढ़ क्षेत्र में किसी दिनेश पासवान की 17 करोड़ की जमीन भी पंकज मिश्रा ने हासिल की है। पंकज मिश्रा ने अपने ससुर के कटिहार स्थित आवास में ब्लैक मनी का इन्वेस्ट किया है।
इलिगल माइनिंग माफियाओं को संरक्षण देता है पंकज मिश्रा
आइएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद से डा निशिकांत दुबे लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। ईडी की कार्रवाई के दौरान ही उन्होंने कई नामों जिक्र कर दिया था कि पूरे मामले में कौन कौन लोग जेल जा सकते हैं। उनकी भविष्यवाणी के अनुसार ही परिणाम देखने को मिल रहे हैं। ईडी जिस पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, उसपर आरोप है कि झारखंड के संताल क्षेत्र का वह बड़ा माफिया है। उसकी इजाजत के बिना उस इलाके में कोई काम नहीं होता है। तमाम अवैध खनन करने वालों को वह संरक्षण देता है। उस पर राजनीतिक संरक्षण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा का पदाधिकारी है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि भी।
जेएमएम नेताओं के नाम का खुलासा करेगा पंकज : निशिकांत
बीजेपी एमपी डा निशिकांत दुबे की मानें तो पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद ईडी की पूछताछ में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। क्योंकि इलिगल माइनिंग और मनी लांड्रिंग के इस खेल में वह अकेला खिलाड़ी नहीं है। उसके संबंध जेएमएम के बड़े नेताओं और झारखंड के नौकरशाहों से है। उन्हीं के संरक्षण में पंकज मिश्रा धंधा करता रहा है। निशिकांत ने झामुमो के बारे में यहां तक कह दिया है कि माल मुद्रा पार्टी अब मूर्ख मेंबर्स पार्टी साबित होगी। इंतजार करें। उनका आश्य इसी बात से है कि ईडी की पूछताछ में पंकज मिश्रा झामुमो के बड़े नेताओं के नाम का खुलासा कर सकता है।