झारखंड: दो करोड़ के घोटाले में एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो ने किया समझौता, कोर्ट में केस खारिज

झारखंड के एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो को दो करोड़ रुपये के गबन का आरोप में बड़ी राहत मिली है। दोनों पक्ष में हुए समझतौ के बाद कोर्ट ने जगरनाथ के खिलाफ चल रहे मुकदमे को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही गिरिडीह जिले के डुमरी झारखंड कार्मस कालेज के दो करोड़ रुपये के गबन के आरोपों मिनिस्टर को मुक्ति मिल गई है। 

झारखंड: दो करोड़ के घोटाले में एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो ने किया समझौता, कोर्ट में केस खारिज

धनबाद। झारखंड के एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो को दो करोड़ रुपये के गबन का आरोप में बड़ी राहत मिली है। दोनों पक्ष में हुए समझतौ के बाद कोर्ट ने जगरनाथ के खिलाफ चल रहे मुकदमे को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही गिरिडीह जिले के डुमरी झारखंड कार्मस कालेज के दो करोड़ रुपये के गबन के आरोपों मिनिस्टर को मुक्ति मिल गई है। 

बिहार: दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मिनिस्टर पॉजिटिव, रांची एसएसपी के आवासीय कार्यालय में कोरोना विस्फोट

समझौते के बाद मुकदमा हुआ खारिज

मिनिस्टर को शिकायतकर्ता के साथ समझौता करना पड़ा है। समझौते के बाद शिकायतकर्ता ने न्यायालय में आवेदन देकर मुकदमे को वापस लेने की अनुमति मांगी। इसके बाद बयान दर्ज हुआ। फिर कोर्ट ने मिनिस्टर जगरनाथ महतो समेत पांच के विरुद्ध दायर दो करोड़ रुपये के गबन के मुकदमे को मंगलवार को खारिज कर दिया। एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी सिंह की कोर्ट में आवेदन देकर शिकायतकर्ता डेगलाल ने इसे वापस लेने की अनुमति मांगी। अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी की दलील सुनने के बाद अदालत ने डेगलाल का बयान दर्ज किया। बयान में डेगलाल ने कहा कि उसने कोर्ट से बाहर सुलह कर लिया है, इसलिए यह मुकदमा नहीं लड़ना चाहता। लिहाजा अदालत ने मुकदमे को खारिज कर दिया।

तीन महीने से लंबित थी गवाही

दो करोड़ रुपये के घाटोले का मुकदमा एक अक्टूबर, 2020 से शिकायतर्ता डेगलाल की गवाही नहीं होने कारण धनबाद न्यायालय में लंबित था। डेगलाल आठ तारीखों से गवाही देने नहीं आ रहा था। कोर्ट से समय ले रहा था।अंतत: अब उसने मुकदमा वापस ले लिया। 
यह है मामला
झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट निवासी झारखंड कामर्स इंटर कालेज डुमरी के प्रिंसिपल डेगलाल राम ने धनबाद के एमपी एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में शिकायतवाद दायर किया। इसमें दो करोड 29 लाख 63 हजार 21 रुपये 94 पैसा के गबन का आरोप लगाया था। उन्होंने डुमरी के एमएलएजगरनाथ महतो, पूर्व प्रधानाध्यापक आजाद हिंद उच्च विद्यालय गोमो फूलचंद राम महतो, पूर्व व्याख्याता भूगोल विभाग इंटर कालेज डुमरी रामेश्वर प्रसाद यादव, व्याख्याता इतिहास विभाग इंटर कालेज डुमरी प्रताप कुमार यादव, पूर्व प्रबंधक बैंक आफ इंडिया इसरी बाजार गिरिडीह रवींद्र कुमार सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।