Jharkhand: चतरा में पुलिस और टीएसपीसी के बीच एनकाउंटर, दो उग्रवादी ढेर, एक अरेस्ट
झारखंड के चतरा जिले में जंगल में पुलिस और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC)के उग्रवादियों के बीच बुधवार की देर शाम एनकाउंटर हुई। इसमें दो उग्रवादियों मारे गये। एक उग्रवादी को पुलिस पकड़ने में सफलता हासिल की है। मारे गये उग्रवादियों में हरेंद्र गंझू उर्फ रामदास भोक्ता उर्फ सुरेश गंझू उर्फ व ईश्वर गंझू उर्फ घुटारी गंझू शामिल है। जबकि गोपाल गंझू पकड़ा गया है।
- एक AK-47, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा एके-47 गोलियां बरामद
चतरा। झारखंड के चतरा जिले में जंगल में पुलिस और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC)के उग्रवादियों के बीच बुधवार की देर शाम एनकाउंटर हुई। इसमें दो उग्रवादियों मारे गये। एक उग्रवादी को पुलिस पकड़ने में सफलता हासिल की है। मारे गये उग्रवादियों में हरेंद्र गंझू उर्फ रामदास भोक्ता उर्फ सुरेश गंझू उर्फ व ईश्वर गंझू उर्फ घुटारी गंझू शामिल है। जबकि गोपाल गंझू पकड़ा गया है।
यह भी पढ़े:Jharkhand Assembly Election 2024: जयराम महतो ने जारी की JLKM के 14 कैंडिडेट्स की सेकेंड लिस्ट
उग्रवादियों के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई :: झारखंड पुलिस को मिल रही लगातार सफलता@ChatraPolice के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) October 10, 2024
के सक्रिय सब-जोनल कमांडर समेत 2 नक्सली मारे गए
एक AK-47, गोली एवं दैनिक उपयोग के सामग्री बरामद (1/2) pic.twitter.com/pv76sjmnmC
पुलिस के साथ एनकाउंटर में टीएसपीसी के उग्रवादियों को व्यापक क्षति हुई है। इसमें दो उग्रवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ संध्या चार बजे से प्रारंभ हुई जो रात आठ बजे तक चली। सदर पुलिस स्टेशन एरिया के गनियोतरी जंगल में पुलिस और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर हुई। एसपी विकास पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की है।
दो जवानों की हत्या में शामिल था हरेंद्र
चतरा में आठ फरवरी 2024 की शाम टीपीसी उग्रवादियों और पुलिस के बीच भीषण एनकाउंटर हुई थी। हरेंद्र गंझू के दस्ते साथ हुई एनकाउंटर में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि तीन जवान जख्मी हो गये थे। शहीद जवानों में सुकन राम पलामू के तरहसी, जबकि सिकंदर सिंह गया के वजीरगंज के रहने वाले थे।