Jharkhand : JDU की प्रदेश कमेटी का विस्तार, चार उपाध्यक्ष समेत 15 महासचिव और 20 सचिव की नियुक्ति

झारखंड जेडीयू की प्रदेश कमेटी का विस्तार किया गया है। जेडीयू की प्रदेश कमेटी में चार उपाध्यक्ष, 15 महासचिव, 20 सचिव, तीन प्रवक्ता और विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शामिल किये गये हैं।

Jharkhand : JDU की प्रदेश कमेटी का विस्तार, चार उपाध्यक्ष समेत 15 महासचिव और 20 सचिव की नियुक्ति
जेडीयू की प्रदेश कमेटी का विस्तार।
  • एक्स एमएलए कामेश्वर नाथ दास, डॉ. आफताब जमील, त्रिवेणी वर्मा, कुमेश्वर महतो बने उपाध्यक्ष
  • श्रवण कुमार समेत 15 नेताओं को बनाया गया महासचिव
  • 20 सचिव समेत तीन प्रदेश प्रवक्ताओं का एलान

रांची। झारखंड जेडीयू की प्रदेश कमेटी का विस्तार किया गया है। जेडीयू की प्रदेश कमेटी में चार उपाध्यक्ष, 15 महासचिव, 20 सचिव, तीन प्रवक्ता और विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शामिल किये गये हैं।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : JMM सेंट्रल कमेटी की घोषणा, आठ उपाध्यक्ष नौ महासचिव और सात सचिव बनाये गये

एक्स  कामेश्वर नाथ दास, डॉ. आफताब जमील, त्रिवेणी वर्मा, कुमेश्वर महतो को जेडीयू का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। वहीं, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, संजय कुमार सिंह, रामाकांत मंडल, संजय ठाकुर, मुन्ना मलिक, रुद्रकांत लाल दास, कौशल कुमार, दीपनारायण सिंह, अंजली सिंह, रंजीत जयसवाल, उपेंद्र नारायण सिंह, अभय महतो, जगदीश महतो और राजू महतो को प्रदेश महासचिव बनाया गया है।
सागर कुमार, रेणु गोपीनाथ पणिकर तथा विनय भरत को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, लालचन महतो, जनकधारी मेहता, डिंपल मुंडा, वैद्यनाथ पासवान, राजेंद्र प्रसाद, राजू सिंह, मोहम्मद रकीब अंसारी, बेनी माधव झा, सरयू गोप, मिथलेश सिंह हजारीबाग, लकेश्वर मेहता, नंद कुमार निराला, राज नारायण पटेल, मनोज सिंह, प्रकाश महतो, रंजीत सिंह, सत्यप्रकाश, सुभाष राय, नागमणि सिन्हा, अर्जुन कुमार मेहता सचिव बनाये गये हैं।
रंजन कुमार छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और मोहम्मद आसिफ इकबाल को इस प्रकोष्ठ के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। अख्तर हुसैन खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश कुमार राय रांची महानगर के अध्यक्ष तथा बीरेंद्र पासवान अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश बनाये गये हैं।