Jharkhand:पलामू में उग्रवादियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगी कंपनी केवाहनों को जलाया

झारखंड के पलामू में माओवादियों ने लेवी नहीं देने पर हैदरनगर पुलिस स्टेशन एरिया में संड़ेया से डंडिला तक सड़क निर्माण में लगे कंपनी की एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को जला दिया।

Jharkhand:पलामू में उग्रवादियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगी कंपनी केवाहनों को जलाया
उग्रवादियों द्वारा जलाये गये मशीन।
  • एमएलए कमलेश सिंह के भाई की है अभय कंस्ट्रक्शन

पलामू। झारखंड के पलामू में माओवादियों ने लेवी नहीं देने पर हैदरनगर पुलिस स्टेशन एरिया में संड़ेया से डंडिला तक सड़क निर्माण में लगे कंपनी की एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को जला दिया। उग्रवादियों ने बुधवार देर रात अभय कंस्ट्रक्शन के सड़क निर्माण के साइट पर लगे तीनों वाहनों को जला दिया गया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand:दो मिनिस्टर को बदल सकती है कांग्रेस, शीघ्र हो सकता है कैबिनेट का विस्तार

एमएलए के भाई का है कंस्ट्रक्शन कंपनी

अभय कंस्ट्रक्शन लोकल एमएलए कमलेश सिंह के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह का है। घटना की सूचना के बाद हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद व हैदरनगर थाना प्रभारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन की है। किस उग्रवादी संगठन ने घटना को अंजाम दिया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक विनय कुमार सिंह ने कहा कि अभय कंस्ट्रक्शन के द्वारा संड़ेया से डंडिला तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य शुरु होने के बाद से ही उग्रवादी संगठन के द्वारा रंगदारी(लेवी) मांगी जा रही थी। लेवी नहीं देने पर कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही थी। इसकी सूचना कई बार हुसैनाबाद व छतरपुर डीएसपी को दी। बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों ने बुधवार की रात 11.30 बजे के करीब सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को जला दिया। अगर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की होती तो आज यह नौबत नहीं आती।

एमएलए कमलेश सिंह ने अपनी जान पर खतरे की अंदेशा जताया

हुसैनाबाद से एनसीपी (अजीत पवार) के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है। एमएलए ने कहा है कि उनका पूरा परिवार नक्सलियों के निशाने पर है। पूर्व में भी कई बार उन पर नक्सलियों का हमला हो चुका है। कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि रिष्मा रमेशन की पदस्थापना पलामू एसपरी के पद पर होने के बाद क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ी है। एसपी नक्सलियों के प्रभाव को रोकने में विफल साबित हुई हैं। ऐसे में क्षेत्र में भी डर-भय व्याप्त है।कमलेश सिंह ने कहा कि रोड निर्माण करा रहे उनके छोटे भाई को भी निशाना बनाने की कोशिश नक्सलियों ने की है। उनके कार्यस्थल पर नक्सलियों ने हमला किया है। उन्होंने कई बार इस ओर पुलिस और प्रशासन का ध्यान दिलाया, लेकिन वे सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। उनका पूरा परिवार नक्सलियों के निशाने पर है।

उल्लेखनीय है कि कमलेश कुमार सिंह ने एनसीपी (अजीत पवार) में शामिल होने के बाद राज्य सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। खतरे को देखते हुए उन्हें केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से विशेष सुरक्षा मुहैया कराया गया है। विधायक की सुरक्षा में सीआरपीएफ के हथियारबंद जवान तैनात हैं।