झारखंड:विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरें, पदों का सृजन कर नियुक्ति में आ रही अड़चन को दूर करें: सीएम हेमंत  

झारखंड के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरु होगी। सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को अफसरों के साथ हाइलेवल बैठक की

झारखंड:विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरें, पदों का सृजन कर नियुक्ति में आ रही अड़चन को दूर करें: सीएम हेमंत  
  • CM हेमंत सोरेन ने हाइलेवल बैठक में दिये कई निर्देश

रांची। झारखंड के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरु होगी। सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को अफसरों के साथ हाइलेवल बैठक की।

साहिबगंज: SI लालजी यादव की पंचतत्व में विलीन, रोड जाम, पलामू SP, DTO व DSP के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित ना हो. इसका विशेष ध्यान रखें 
सीएम ने बैठक के दौरान विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए कार्रवाई करने को कहा है।अन्य पदों का सृजन कर नियुक्ति में आ रही अड़चनों को दूर करने का निर्देश भी दिया।सीएम ने अफसरों से कहा कि कोरोना की वजह से राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित ना हो. इसका विशेष ध्यान रखें।  उन्होंने कहा कि शिक्षा समेत सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की दिशा में कार्रवाई की प्रक्रिया तेज की जाये। इस दिशा में पदों के सृजन के साथ इसमें आ रही सभी तरह की अड़चनों को जल्द से जल्द दूर किया जाये।सीएम श्री सोरेन ने कहा कि सरकार का संकल्प अधिक से अधिक युवाओं को राज्य में रोजगार उपलब्ध कराना है। इस दिशा में राज्य सरकार लगातार कार्यरत है। ऐसे में कोरोना की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए।

बैठक में चीफ सेकरटेरी सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, विधि विभाग के प्रधान सचिव नलिन कुमार, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे और स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा मौजूद थे.