झारखंड: JPSC के एक्स चेयरमैन आईपीएस अफसर अमिताभ चौधरी का निधन
चर्चित आईपीएस अफसर व जेपीएससी के एक्स चेयरमैन अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है। अमिताभ चौधरी मंगलवार को अपने आवास पर पैर फिसलने की वजह से गिर गए, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे थे अमिताभ चौधरी
रांची।चर्चित आईपीएस अफसर व जेपीएससी के एक्स चेयरमैन अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है। अमिताभ चौधरी मंगलवार को अपने आवास पर पैर फिसलने की वजह से गिर गए, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:Bihar Cabinet Expansion:31 मिनिस्टर ने ली शपथ, तेजस्वी को हेल्थ डिपार्टमेंट, तेज प्रताप बने वन व पर्यावरण मिनिस्टर
अमिताभ चौधरी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसिएशन(जेएससीए) के अध्यक्ष भी थे। इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स से आईपीएस और फिर बीसीसीआई तक का सफर तय करने वाले अमिताभ चौधरी किसी पहचान के मुहताज नहीं रहे. छह जुलाई 1960 को इनका जन्म हुआ और 16 अगस्त 2022 को निधन हुआ है।
आईआईटी खड़गपुर के रहे हैं स्टूडेंट्स
अमिताभ चौधरी ने 1984 में आइआइटी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद 1985 में आईपीएस बने। यूपीएससी की परीक्षा में इतिहास और भूगोल विषय को ऑप्शनल पेपर में रखा था। पहले ही प्रयास में इन्होंने एग्जाम पास की। आईपीएस इंडिया में सेकेंड स्थान हासिल किया था। इन्हें बिहार कैडर मिला। श्री चौधरी 1997 में रांची के एसएसपी बनाये गये। अलग राज्य बनने के बाद अपनी क्षमता, सूझबूझ व बेहतर टीम की बदौलत इन्होंने रांची की जनता के बीच से अपराधियों का खौफ खत्म किया।
उपलब्धियों से भरा व्यक्तित्व
अमिताभ चौधरी का व्यक्तित्व उपलब्धियों से भरा रहा है। वे जमशेदपुर में साल 2000 में एसएसपी रह चुके हैं। रांची में बचौर एसएसपी अमिताभ चौधरी के नेतृत्व में कुख्यात अपराधी सुरेंद्र बंगाली और अनिल शर्मा की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने गृह विभाग में विशेष सचिव (एडीजी रैंक) के पद से वीआरएस लिया था।
तत्कालीन डिप्टी सीएम को हरा कर बने जेएससीए प्रसिडेंट
अमिताभ चौधरी वर्ष 2002 में वह बीसीसीआई के सदस्य बने। वर्ष 2005 में राज्य के तत्कालीन डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुदेश कुमार महतो को हरा कर वह झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष बने। वर्ष 2005 से 2009 तक क्रिकेट टीम इंडिया के मैनेजर भी रहे। वर्ष 2013 में उन्होंने आईपीएस की नौकरी से वीआरएस ले ली। रांची में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अमिताभ चौधरी ने ही कराया। बिहार- झारखंड में क्रिकेट पर टाटा घराने का वर्चस्व था, उसे समाप्त करने में चौधरी ने अहम भूमिका निभाई।
2014 में राजनीति में रखा कदम, रांची से लड़े चुनाव
2013 में नौकरी से वीआरएस लेने के बाद अमिताभ चौधरी ने राजनीति में कदम रखा। वर्ष 2014 में लोकसभा का चुनाव उन्होंने बाबूलाल मरांडी की पूर्व पार्टी जेवीएम से लड़ा था। लेकिन 67 हजार वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे। वे झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, बीसीसीआई के सचिव सहित टीम इंडिया के मैनेजर भी रह चुके थे।
अक्टूबर 2020 में बनाये गये थे जेपीएससी अध्यक्ष
आइपीएस की नौकरी से वीआरएस ले चुके अमिताभ चौधरी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से लेकर बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव जैसे पदों को सुशोभित कर चुके थे। अमिताभ चौधरी को राज्य सरकार ने अक्टूबर 2020 में झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) का अध्यक्ष बनाया था। इनका कार्यकाल जुलाई 2022 को पूरा हुआ था।