झारखंड: लालू यादव को बेल पर नहीं हो सका फैसला, हाई कोर्ट में अब 19 फरवरी को सुनवाई

चारा घोटाला में सजा काट रहे बिहार के एक्स सीएम आरजेडी  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेल पिटीशन पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को फैसला नहीं सका। मामले में अगले सप्ताह यानी 19 फरवरी को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

झारखंड: लालू यादव को बेल पर नहीं हो सका फैसला,  हाई कोर्ट में अब 19 फरवरी को सुनवाई

रांची। चारा घोटाला में सजा काट रहे बिहार के एक्स सीएम आरजेडी  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेल पिटीशन पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को फैसला नहीं सका। मामले में अगले सप्ताह यानी 19 फरवरी को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट ने इस मामले में दोनों पक्षों से कस्टडी की अवधि के सत्यापित आदेश की प्रति कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया है। 

अवधि को कस्टडी पर दोनों पक्ष में अंतर
लालू की ओर से जिस अवधि को कस्टडी में रहने का दावा किया जा रहा है। उसका सीबीआई विरोध कर रही है। इसीलिए कोर्ट ने उस अवधि से संबंधित लोअर कोर्ट के आदेश की प्रति कोर्ट में सोमवार तक जमा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार 19 फरवरी को निर्धारित की है।लालू की ओर से सीनीयर एडवोकेट कपिल सिब्बल व देवर्षि मंडल ने कोर्ट को बताया कि दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद ने सजा की आधी अवधि पूरी कर ली है। उन्होंने इस मामले में 42 माह जेल में बिताये हैं। सीबीआई ने इसका विरोध किया। कहा कि लालू प्रसाद यादव 37 महीना छह दिन ही इस मामले में जेल में रहे हैं। कोर्ट में कस्टडी को लेकर दोनों के दावे के अंतर को देखते हुए मामले की सुनवाई अगले हफ्ते निर्धारित की है। दोनों से कस्टडी की सत्यापित प्रति अदालत में दाखिल करने का निर्देश दिया है। 

आधी सजा की अवधि पूरी करने का हवाला देते हुए बेल की मांग
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद की ओर से बीमारी और आधी सजा की अवधि पूरी करने का हवाला देते हुए दुमका कोषागार मामले में बेल देने की गुहार लगाई गई है। उल्लेखनीय कि चारा घोटाला के तीन मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद बिहार के एक्स सीएम लालू प्रासद यादव वर्ष 2017 की 23 दिसंबर से जेल में बंद हैं। आधी सजा पूरी होने के बाद लालू यादव को तो मामलों में पहले ही बेल मिल चुकी है। इसी आधार पर उन्होंने तीसरे मामले में हाई कोर्ट में बेल पिटीशन दायर की है। लालू यादव फिलहाल दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं।
चारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में झारखंड हाई कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई हुई, लेकिन राहत नहीं मिल सकी। बेल मिलने पर लालू जेल से बाहर आ जाते, क्योंाकि पहले ही उन्हें तीन मामलों में जमानत मिल चुकी है। वे चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं। सजा काटने के लिए उन्हेंं रांची के बिरसा मुंडा जेल भेजा गया है।

लालू यादव से जुड़ा घटनाक्रम

23 दिसंबर 2017 को देवघर मामले में दोषी करार, लालू जेल गये।
4 जनवरी 2018 को देवघर में सजा।
24 मार्च 2018 चाईबासा मामले में सजा।
19 मार्च 2018 को दुमका मामले में दोषी करार।
24 मार्च 2018 को दुमका मामले में सजा।
11 मई 2018 को तीनों मामलों में प्रोवीजनल बेल।