झारखंड: लातेहार एनकाउंटर सीआइडी जांच होगी, ग्रामीण युवकों पर फायरिंग करने वाले जवान पर गैर इरादतन हत्या का FIR

लातेहार जिले के गारू पुलिस स्टेशन एरिया पीरी जंगल में 12 जून की सुबह हुई फायरिंग में एक ग्रामीण युवक की मौत मामले में गोली चलाने वाले जवान पर गैर इरादतन मर्डर का एफआइआर दर्ज होगा। अब इस मामले की जांच सीआइडी करेगी। इसे लेकर पुलिस हेडक्वार्टर लेवल पर लगभग सहमति बन गई है। 

झारखंड: लातेहार एनकाउंटर सीआइडी जांच होगी, ग्रामीण युवकों पर फायरिंग करने वाले जवान पर गैर इरादतन हत्या का FIR
  • पुलिस ने युवकों को नक्सली समझकर कर दी थी फायरिंग

रांची। लातेहार जिले के गारू पुलिस स्टेशन एरिया पीरी जंगल में 12 जून की सुबह हुई फायरिंग में एक ग्रामीण युवक की मौत मामले में गोली चलाने वाले जवान पर गैर इरादतन मर्डर का एफआइआर दर्ज होगा। अब इस मामले की जांच सीआइडी करेगी। इसे लेकर पुलिस हेडक्वार्टर लेवल पर लगभग सहमति बन गई है। 
हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि जांच में जवान की लापरवाही साबित होने पर ही उस पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज होगा।इस मामले में गारू पुलिस स्टेशन में पांच ग्रामीणों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व वन अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। केस में रघुनाथ सिंह, राजेश्वर सिंह, दीनानाथ सिंह, गोविंद सिंह व सुकूलदेव सिंह को नेम्ड किया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार गांव के युवक आर्म्स लेकर शिकार करने गये थे। शिकार के लिए गोली चलाने पर दूसरी तरफ से आ रहे जवानों ने उन्हें नक्सली समझ फायरिंग दी। इसमें मौके पर ही पीरी गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह नामक युवक की मौत हो गई थी। फायरिंग में दीनानाथ सिंह जख्मी हो गया था। ग्रामीणों पर आरोप है कि उन्होंने इलिगल आर्म्स रखा और प्रतिबंधित क्षेत्र में शिकार के लिए गोली चलाई।