झारखंड: चतरा में बंकर में छिपाकर रखी जाती थी शराब, एक्साइज डिपार्टमेंट ने 300 पेटी अवैध शराब किया जब्त
एक्साइज डिपार्टमेंट ने चतरा जिले के हंटरगंज ब्लॉक के वशिष्ठ नगर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत के गणेशीडाहा गांव में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। शराब रखने के लिए बनाये गये दो बंकरों का भी उद्भेदन हुआ है। बंकरों में लगभग चार सौ पेटी शराब रखी हुई थी। बंकर के साथ शराब की पेटियां भी नष्ट कर दी गई हैं। रेड में तीन सौ पेटी शराब जब्त की गई है।
- दो बंकरों को ध्वस्त कर 400 पेटी शराब नष्ट किया गया
चतरा। एक्साइज डिपार्टमेंट ने चतरा जिले के हंटरगंज ब्लॉक के वशिष्ठ नगर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत के गणेशीडाहा गांव में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। शराब रखने के लिए बनाये गये दो बंकरों का भी उद्भेदन हुआ है। बंकरों में लगभग चार सौ पेटी शराब रखी हुई थी। बंकर के साथ शराब की पेटियां भी नष्ट कर दी गई हैं। रेड में तीन सौ पेटी शराब जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें:गढ़वा: पब्लिक पर लाठीचार्ज करनेवाले मेराल सीओ व थानेदार हटाये गये
चतरा जिले के एक्साइज सुपरिटडेंट शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में गणेशीडाहा गांव में रेड की गयी। यहां संजय भुइयां के नवनिर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास से 60 पेटी, तस्कर उपेंद्र यादव के घर के बगल से 70 पेटी तथा जंगल में खुली स्थान से 170 पेटी शराब बरामद की गई। एक्साइज सुपरिटेंडेंट ने बताया कि रेड के दौरान दो बंकर का खुलासा हुआ है। बंकर में लगभग चार सौ से अधिक शराब की पेटियां छुपाकर रखी गई थीं। बंकर को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया।
बिहार में होती थी स्पलाई
एक्साइज टीम को गांव में रेड के दौरान शाम हो जाने के कारण मजदूर नहीं मिले। इसलिए बंकर में रखी गईं शराब की पेटियों को वहीं पर नष्ट कर दिया गया। एक्साइज टीम के इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। अफसरों ने कहा है कि अवैध शराब के खिलाफ जिले में अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई की है।
एक्साइज सुपरिटेंडट शिव प्रसाद साहू ने बताया कि तस्करों द्वारा बंकर बनाकर शराब रखने की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। उसी सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की गई। तस्कर अवैध विदेशी शराब की खेप बिहार के विभिन्न जिलों में भेज रहे थे। तस्करी में शामिल तस्कर उपेंद्र यादव पर उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।