झारखंड: JMM के 22 जिलाध्यक्ष व कमेटियों की लिस्ट जारी, रमेश टुड्डू को फिर से धनबाद जिले की कमान
झारखंड मुक्ति मोरचा ने स्टेट के 24 में से पार्टी ने 22 जिला अध्यक्षों के साथ कमेटियों की लिस्ट जारी की है। अधिकांश जिले में पुराने अध्यक्षों की फिर से मौका दिया गया है।
धनबाद। झारखंड मुक्ति मोरचा ने स्टेट के 24 में से पार्टी ने 22 जिला अध्यक्षों के साथ कमेटियों की लिस्ट जारी की है। अधिकांश जिले में पुराने अध्यक्षों की फिर से मौका दिया गया है।
त्रिपुरा:म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनावों में बीजेपी ने जीतीं 334 में से 329 सीटें
रमेश टुडू व हीरालाल मांझी को को तीसरी बार जिलाध्यक्ष अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने रविवार को जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की है। धनबाद जिला में मनीर मस्तान व युद्धेश्वर सिंह को उपाध्यक्ष व पवन महतो को सचिव बनाया गया है। पवन भी पहले से ही सचिव थे।
10 दिनों के अंदर जिला कमेटी और प्रखंड कमेटी गठित करने का निर्देश
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय बोकारो सहित सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि आपने जिला के अंतर्गत आने वाले सभी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी और केंद्रीय सदस्यों के साथ बैठक कर अगले 10 दिनों के अंदर प्रखंड समितियों का गठन करें। कमेटी की विस्तृत सूची केंद्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराएं । नवगठित जिला समिति को अपने जिला समिति के विस्तार का भी निर्णय लेना है। इसके लिए जिले के अंतर्गत निवास करने वाले केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों के लिए सदस्यों के साथ बैठक कर जिला समिति का पुनर्गठन करना है।