त्रिपुरा:म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनावों में बीजेपी ने जीतीं 334 में से 329 सीटें

त्रिपुरा के नगर निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 334 में से 329 सीटों पर जीत हासिल किया है। पार्टी ने अगरतला नगर निगम (एमएमसी) की सभी 51 सीटों पर अभूतपूर्व जीत दर्ज की। विपक्षी तृणमूल कांग्रेस व मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 11 नगर निकायों में खाता भी नहीं खोल सकीं है। 

त्रिपुरा:म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनावों में बीजेपी ने जीतीं 334 में से 329 सीटें

नई दिल्लीं। त्रिपुरा के नगर निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 334 में से 329 सीटों पर जीत हासिल किया है। पार्टी ने अगरतला नगर निगम (एमएमसी) की सभी 51 सीटों पर अभूतपूर्व जीत दर्ज की। विपक्षी तृणमूल कांग्रेस व मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 11 नगर निकायों में खाता भी नहीं खोल सकीं है। 

Reliance Jio के टैरिफ प्लान हुए महंगे, एक दिसंबर से लागू होंगी नई प्राइस 

बीजेपी ने 15 सदस्यीय खोवाई नगर परिषद, 17 सदस्यीय बेलोनिया, 15 सदस्यीय कुमारघाट व नौ सदस्यीय सबरूम नगर पंचायत के सभी वार्डो में जीत हासिल की है। 25 वार्ड वाले धर्मनगर नगर परिषद, 15 सदस्यीय तेलियामुरा व 13 सदस्यीय अमरपुर नगर पंचायत में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया। बीजेपी ने सोनामूरा व मेलाघर नगर पंचायतों की सभी 13-13 सीटों तथा 11 सदस्यीय जिरानिया नगर पंचायत पर भी कब्जा कर लिया है।
सीपीएम को तीन व टीएमसी को एक सीट
बीजेपी ने अंबासा नगर परिषद की 12 सीटों पर जीत हासिल की है। .हां  तृणमूल व माकपा को एक-एक सीट मिली। एक अन्य सीट निर्दलीय कैंडिडेट हैं। कैलाशहर नगर परिषद की 16 सीटों पर बीजेपी व एक माकपा को एक सीट मिली। पानीसागर नगर पंचायत में बीजेपी को 12 व माकपा को एक सीट पर विजय मिली है।
टीएमसी हुई मजबूत
आइएएनएस के अनुसार त्रिपुरा में तृणमूल अहम पार्टी के रूप में उभरी है। नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को 59 परसेंट वोट मिले हैं, जबकि लेफ्ट को 19.55 परसेंट। तृणमूल भी 16.39 परसेंट मिले हैं। 
12 सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट निर्विरोध निर्वाचित
त्रिपुरा में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भारी जीत के साथ राज्य की सत्ता में आई बीजेपी के लिए यह म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनाव काफी मह्तवपूर्ण थे। पार्टी ने एएमसी व 13 अन्य नगर निकायों की सभी 334 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें 112 पर निर्विरोध जीत हासिल की। छह नगर निकाय ऐसे रहे, जहां बीजेपी के सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये। बाकी 222 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुआ था।
सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता,सुशासन की राजनीति पर मुहर: पीएम मोदी 
पीएम नरेंद्र मोदी ने नगर निकाय में बीजेपी की प्रचंड जीत पर राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंएने कहा कि त्रिपुरा के लोगों ने संदेश दिया है कि वे सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता देते हैं।पीएम ने कहा कि मैं निकाय चुनावों में त्रिपुरा बीजेपी को स्पष्ट समर्थन देने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। त्रिपुरा के लोगों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता देते हैं। ये आशीर्वाद हमें त्रिपुरा में प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करने की अधिक शक्ति देते हैं।पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं भाजपा त्रिपुरा कार्यकर्ताओं की सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने जमीन पर अथक परिश्रम किया और लोगों की सेवा की। बिप्लब देब जी के नेतृत्व में राज्य सरकार कई पहलों में सबसे आगे रही है, जिसका नतीजा है कि जनता ने विधिवत आशीर्वाद दिया है।