झारखंड: MLA सरयू राय का आरोप, प्रेम प्रकाश को सात करोड़ के गबन मामले में चार साल पहले बचाया था रघुवर दास ने
झारखंड के एक्स मिनिस्टर व निर्दलीय एमएलए सरयू राय ने एक्स सीएम रघुवर दास पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाया है। सरयू राय ने कहा है कि प्रेम प्रकाश ने चार साल पहले सात करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इस मामले में तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने उसे बचाया था।
- प्रेम प्रकाश व उसके लोगों ने टाटा की 32 ट्रक खरीद भेजा था साहिबगंज
रांची। झारखंड के एक्स मिनिस्टर व निर्दलीय एमएलए सरयू राय ने एक्स सीएम रघुवर दास पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाया है। सरयू राय ने कहा है कि प्रेम प्रकाश ने चार साल पहले सात करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इस मामले में तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने उसे बचाया था।
बिहार: पटना में कोर्ट से लौट रहे बाप-बेटे को रोड पर मारी गोली, पिता की मौत
28.7.2018 को ही घोटालेबाज़ प्रेम प्रकाश गिरफ़्तार हो गया होता. उत्पाद विभाग के दो अधिकारियों ने इसके विरूद्ध शराब के धंधा में ₹7 करोड़ ग़बन करने का एफ़आइआर राँची के अरगोड़ा थाना में दर्ज कराया. इस बीच सीएम @dasraghubar के यहाँ से फ़ोन आया, थाना ने एफ़आइआर लौटा दिया. #ED जाँचें. pic.twitter.com/b1dIWMr0qx
— Saryu Roy (@roysaryu) June 18, 2022
सरयू राय ने ट्वीट कर कहा है कि प्रेम प्रकाश के घोटाले को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट ने रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में एफआइआर करने के लिये आवेदन दिया था। लेकिन रघुवर दास ने उसे बचा लिया।अगर ऐसा नहीं होता तो प्रेम प्रकाश 28 जुलाई 2018 को ही अरेस्ट हो गया होता।
सरयू राय ने ट्वीट में दस्तावेज किये संलग्न किये
सरयू राय ने ट्वीट में दस्तावेज भी संलग्न किये है। इसमें एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में FIR के लिए दी गयी आवेदन की फोटो कॉपी भी शामिल है। आवेदन में उल्लेख है कि प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और उसके प्रतिनिधियों ने लगभग सात करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इसमें राजदीप, गौरव सिंह, अनिल कुमार झा, प्रेम प्रकाश का ड्राईवर मंजीत व विनय शंकर और प्रेम प्रकाश का पुलिस बॉडीगार्ड कामजीत सिंह व अन्य शामिल है। इन सभी पर सुनियोजित तरीके से सरकारी राजस्व की चोरी, एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।
बिहार के सासाराम ज़िला में लगे हैं झारखंड मनी-लाउंड्रिंग के क़रीब ₹300 करोड़.प्रेम,पुनीत,विकास, सुनील मुन्ना की चौकड़ी के गांव -शहर,खेती-व्यवसाय,खतियान -एजेंसी में लगे अवैध धन की वहाँ खुली चर्चा हो रही है,सबूत तैर रहे हैं. #ED को वहाँ हाथ डालने से कौन रोक रहा है? @BJP4indla
— Saryu Roy (@roysaryu) June 15, 2022
आइएएस अफसर पूजा सिंघल के ठिकानों पर रेड व उसकी अरेस्टिंग के बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश के प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर 15 दिन पहले इंफोर्समेंट डाइरेक्टरेट (ईडी) ने रेड किया था। ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश से कई दिनों तक पूछताछ की थी। प्रेम प्रकाश झारखंड के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा नाम है। डीआईजी व एसपी रैंक के कई आइपीएस अफसरों से उसके अच्छे संबंध है। इनमें डीआईजी रैंक का एक अफसर पहले सीबीआई के रडार पर रह चुका है।
फॉर्चुनर कार संख्या JH05CR का ओवर बुक विवरण संलग्न है.यह कार ख़रीदने के समय से अब तक @dasraghubar और उनके परिवार की सेवा में है.कार मालिक कोई, उपयोग करें कोई. इस कार के बैंक ऋण की किश्तों का भुगतान स्टेट बैंक को कौन कर रहा है?यह रहस्य शीघ्र सामने आयेगा. @BJP4indla @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/bnuqfRPKHc
— Saryu Roy (@roysaryu) June 15, 2022
रघुवर दास प्रेम प्रकाश की दी गयी इनोवा की करते रहे हैं सवारी
प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद सरयू राय ने कई फोटो ट्वीट की। इनमें रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल में उनके ओएसडी रहे राकेश चौधरी के पुत्र की शादी की फोटो भी शामिल है। फोटो में रघुवर दास के साथ प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव भी खड़ा है। सरयू रायने पिछले सप्ताह प्रेम प्रकाश व रघुवर दास के बीच के संबंधों को लेकर खुलासा करते हुए बताया था कि रघुवर दास के घर पर जो ईनोवा खड़ी है, जिस पर वह सफर करते हैं, वह प्रेम प्रकाश ने ही उन्हें दी है।
जिस दिन मनीलाउंड्रिंग से प्रेम-पुनीत के बैंक ऑफ बड़ौदा,गोरक्षणी शाखा,सासाराम से भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस और डबल इंजन वाली सरकार के सीएम के उपयोग के लिये इनोवा JH01DV 1101 ख़रीदी गई उस दिन,उस बैंक खाता से कुल 3 इनोवा ख़रीदी गई. बाक़ी दो इनोवा कहाँ हैं? टाटा,राँची या मुंबई? #ED
— Saryu Roy (@roysaryu) June 14, 2022
उन्होंने यह खुलासा भी किया कि प्रेम प्रकाश व उसके लोगों ने टाटा के 32 ट्रक खरीदे। उसे साहिबगंज भेजा। सरयू राय का इशारा साहेबगंज में इलिगल स्टोन बिजनस की ओर था। यह तत्कालीन सीएम रघुवर दास के कार्यकाल में होने की बात कही गयी थी।
एक ही दिन 32 चक्का वाले टाटा निर्मित ढाई दर्जन से अधिक भारी वाहन महिंद्रा फ़ाइनैन्स से प्रेम पूर्वक वित्त पोषित. माध्यम-चंदनपुरा इंटरप्राईजेज,सासाराम. लक्ष्य- साहेबगंज स्टोन माइंस. वित्त स्रोत- झारखंड सरकार का “रेडी टू इट फ़ूड” टेंडर (2019 से पहले). आश्चर्यजनक! किंतु सत्य ?
— Saryu Roy (@roysaryu) June 14, 2022
उल्लेखनीय है कि प्रेम प्रकाश के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद झारखंड बीजेपी नेताओं ने सीएम हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया था। लेकिन एमएलएक सरयू राय ने प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और रघुवर दास के बीच संबंधों को लेकर कई बड़े खुलासे कर दिये हैं। इसके बाद बीजेपी लीडर बैकफुट पर चले गये है।