- बंधु की पुत्री ने शिबू सोरेन का लिया आशीर्वाद
रांची। रांची की मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन की कैंडिडेट शिल्पी नेहा तिर्की ने नॉमिनेशन किया। कांग्रेस कैंडिडेट नेहा झारखंड के एक्स मिनिस्टर व मांडर से एमएलए रह चुके बंधु तिर्की की पुत्री हैं।नॉमिनेशन के समय सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, राजेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख समेत अन्य उपस्थित थे।
नॉमिनेशन से पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन से लिया आशीर्वाद
मांडर सीट से महागठबंधन की कैंडिडेट शिल्पी नेहा तिर्की नामांकन दाखिल करने से पहले झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष व दिशोम गुरु शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनके पिता बंधु तिर्की भी मौजूद थे। इसके बाद शिल्पी अपने पिता के साथ बिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो से मिलकर उनसे भी आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कैंडिडेट को झामुमो ने समर्थन दिया है। आय से अधिक संपत्ति मामले में बंधु तिर्की को पिछले दिनों सजा के बाद विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गयी थी। इसके बाद मांडर सीट खाली हुई थी। अब उपचुनाव हो रहा मांडर विधानसभा का उपचुनाव 23 जून को है। 26 जून को वोटों की गिनती होगी।
मांडर में पिता के कार्यों को आगे बढ़ायेंगी शिल्पी
शिल्पी नेहा तिर्की ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से की है। उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मार्केटिंग कम्यूनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की पढ़ाई की। मांडर से महागठबंधन की कैंडिडेट शिल्पी ने कहा कि उनके पिता को एक साजिश के तहत फंसाया गया है। राजनीति में उतरने का मुख्य उद्देश्य पिता के कार्य को आगे बढ़ाना है। वह समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचने का प्रयास
मांडर उपचुनाव
नामांकन की लास्ट डेट: छह जून
स्क्रूटनी : सात जून
नाम वापसी की लास्ट डेट : नौ जून
वोटिंग : 23 जून
काउंटिंग : 26 जून