पश्चिम बंगाल: अब 10 मिनट में घर पर शराब की होगी डिलीवरी, कोलकाता में शुरु हुई डिलेवरी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अब घर पर शराब की डिलीवरी हो जायेगी। आर्डर करने के मात्र 10 मिनट में ही शराब घर पहुंच जायेगी। हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी ने आर्डर करने के 10 मिनट के अंदर शराब की डिलिवरी करने की सेवा शुरू की है।

पश्चिम बंगाल: अब 10 मिनट में घर पर शराब की होगी डिलीवरी, कोलकाता में शुरु हुई डिलेवरी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अब घर पर शराब की डिलीवरी हो जायेगी। आर्डर करने के मात्र 10 मिनट में ही शराब घर पहुंच जायेगी। हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी ने आर्डर करने के 10 मिनट के अंदर शराब की डिलिवरी करने की सेवा शुरू की है।
इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के चीफ  ब्रांड बूजी का दावा है कि ये भारत का पहला ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो 10 मिनट में शराब मुहैया करवायेगा। Booozie ने अपने ऐप के माध्यम से 10 मिनट की डिलीवरी के लिए पश्चिम बंगाल में अल्कोहल एग्रीगेटर लाइसेंस लिया है। कंपनी के अनुसारऑनलाइन शराब डिलीवर करने वाली कई कंपनियां हैं लेकिन कोई भी कंपनी 10 मिनट में आपको शराब डिलीवर नहीं कर सकती। Booozie ने कथित तौर पर साल्ट लेक और उत्तरी कोलकाता की सात शराब की दुकानों से डील की है।
कंपनी का कहना है कि वो अगले 45 दिनों में लगभग 50 और शराब की दुकानों के साथ डील कर लेगी। कंपनी अब इसी तरह का लाइसेंस दिल्ली और भुवनेश्वर में भी हासिल करने की प्लेन बना रही है। कंपनी का कहना है कि Booozie एक डिलीवरी एग्रीगेटर की तरह काम करेगी जो नजदीकी दुकान से 10 मिनट में शराब की डिलीवरी करेगी। कंपनी ने अपने बयान में पश्चिम बंगाल सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके आने से बाजार में मांग और सप्लाई की कमी दूर होगी। बूजी के सह-संस्थापक और सीईओ विवेकानंद बालीजेपल्ली के अनुसार कंपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनके सिस्टम में तय उम्र से कम के व्यक्तियों को शराब की डिलीवरी और शराब में मिलावत जैसी समस्याओं का समाधान किया गया है। ऐप शराब के ऑर्डर और दूरी के आधार पर 50 रुपये से 150 रुपये तक चार्ज करेगा।
 देश का पहला ऑनलाइन शराब सप्लाई प्‍लेटफार्म होने का दावा
 इनोवेंट टेक्नोलाजीज प्राइवेट लिमिटेड  की तरफ से ब्रांड बूजी की ओर से एक बयान में इस सर्व‍िस को शुरू करने की जानकारी दी गई है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि 10 मिनट के अंदर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला आनलाइन प्लेटफार्म है। इस फास्ट डिलीवरी सर्व‍िस के लिए बूजी को पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है।
बूजी एक डिलीवरी एग्रीगेटर प्लेटफार्म है,जो शराब की नजदीकी दुकानों से प्रोडक्ट लेकर कस्टमर्स के पास पहुंचाता है। कंपनी ने यह भी कहा कि इस फास्ट सर्व‍िस के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का भी यूज किया जाता है। बूजी के को-फाउंडर एवं सीईओ विवेकानंद बलिजेपल्ली ने कहा कि प्रौद्योगिकी के उन्नत इस्तेमाल से शराब सप्लाई और उपयोग से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है।