झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों पर माओवादी हमले की साजिश नाकाम, नक्सलियों के बिछाये 11 IED बम बरामद
पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया के गोइलकेरा में नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन में जुटी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की माओवादियों की प्लानिंग विफल हो गयी है। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को देर शाम टोटो पुलिस स्टेशन एरिया के जंगल क्षेत्र से 11 आईईडी बम बरामद किये हैं। सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है।
जमशेदपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया के गोइलकेरा में नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन में जुटी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की माओवादियों की प्लानिंग विफल हो गयी है। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को देर शाम टोटो पुलिस स्टेशन एरिया के जंगल क्षेत्र से 11 आईईडी बम बरामद किये हैं। सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है।
यह भी पढ़ें:लातेहार: लव अफेयर के कारण हुई थी कमलेश उरांव की मर्डर, पुलिस आरोपित को किया अरेस्ट
भा0क0पा0 (माओवादी) के विरूद्ध लगातार कड़ा प्रहार करते हुए अभियान चलाया जा रहा है:-@209_CoBRA#JharkhandJaguar@60bncrpf@174Crpf@Crpf193@197Crpf@JharkhandPolice @Lathkar_IPS @digkol pic.twitter.com/zDkPDChpem
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) November 11, 2022
पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया के जंगल में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए 11 सीरीज आईईडी बम को प्लांट किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान गोईलकेरा सीमा से सटे जंगल से सभी बमों को बरामद कर बीडीडीएस टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया।
चिड़ियाबेड़ा, लोवाबेड़ा एवं हाथीबुरू में सर्च ऑपरेशन
नक्सलियों के खिलाफ हाल के दिनों में कोल्हान एरिया में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसे देखते हुए नक्सलियों ने इस इलाके के जंगल में 11 सीरीज आईईडी बम लगा रखा था, जिससे कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा सके। लेकिन, उनकी साजिश पर जवानों ने पानी फेर दिया।नक्सली गतिविधि की सूचना पर टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया के चिड़ियाबेड़ा, लोवाबेड़ा एवं हाथीबुरू क्षेत्र में कोबरा- 209, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60, 174, 197, 157, 193 बटालियन एवं चाईबासा जिला पुलिस द्वारा ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये 11 सीरीज आईईडी बम को बरामद किया। बरामद आईईडी को बीडीडीएस टीम ने उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया।
नक्सली ठिकानों से बरामद सामान
सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के ठिकानों से प्रिंटेड 42 पीस बैनर, लाल बैनर कपड़ा 300 मीटर, नक्सली झंडा 210 पीस, नक्सली नेता का पोस्टर 2 पीस, प्लास्टिक रस्सी-16 बंडल व अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं।