बिहार से कोलकता जा रहे तीन शातिर क्रिमिनलों देवघर पुलिस ने मैथन में दबोचा, थार जीप जब्त
बिहार से कोलकाता क्राइम करने जा रहे तीन शातिर बदमाशों को देवघर पुलिस ने मैथन पुलिस स्टेशन की पुलिस के सहयोग से मैथन टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार को दबोच लिया। शातिर के पास से थार जीप जब्त की गयी है।
धनबाद। बिहार से कोलकाता क्राइम करने जा रहे तीन शातिर बदमाशों को देवघर पुलिस ने मैथन पुलिस स्टेशन की पुलिस के सहयोग से मैथन टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार को दबोच लिया। शातिर के पास से थार जीप जब्त की गयी है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों पर माओवादी हमले की साजिश नाकाम, नक्सलियों के बिछाये 11 IED बम बरामद
पुलिस गिरफ्त में आये तीनों शातिर बदमाशों पर बिहार एवं झारखंड में किडनैपिंग व फिरौती के लिए धमकी देने सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। तीनों की तलाश बिहार एवं झारखंड की कई थानों की पुलिस कर रही थी। तीनों बदमाश बिहार से पश्चिम बंगाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। इस बात की जानकारी देवघर पुलिस को मिल गई थी।
देवघर पुलिस द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों को पकड़ने के लिए मैथन टोल प्लाजा के आसपास सादे लिबास में पुलिस वालों को तैनात कर नाकेबंदी कर दी गई थी। देवघर पुलिस के ऑपरेशन में मैथन एवं गलफरबाड़ी ओपी की पुलिस देवघर पुलिस को सहयोग कर रही थी।थार जीप पर सवार होकर दोपहर 12 बजे के समीप तीनों क्रिमिनल जैसे ही मैथन टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी पुलिस तीनों को रोककर अरेस्टर कर लिया। कहा जा रही है कि तीनों क्रिमिनल बिहार एवं झारखंड के बड़े बिजनसमैन को धमकी देकर पैसे की वसूली करते थे। देवघर पुलिस तीनों को साथ ले गयी है।