- अमेरिकी कंपनी ने दिया है जॉब ऑफर
- बिहार भागलपुर की रहने वाली जमशेदपुर एनआईटी में पढ़ने वाली छात्रा सृष्टि
- संस्थान के छह छात्रों को मिला 82 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज
- NIT ने वर्ष 2023-24 का प्लेसमेंट रिकार्ड जारी कर दी जानकारी
जमशेदपुर। एनआईटी जमशेदपुर की छात्रा श्रृष्टि चिरानिया को मिला 1.23 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। अमेरिकी कंपनी ने यह जॉब ऑफर दिया है। एनआईटी जमशेदपुर के इतिहास में पहली बार किसी स्टूडेंट को 1.23 करोड़ के पैकेज पर लॉक किया गया है। इंस्टीच्युट की ओर से प्रो. डॉ. गौतम सूत्रधर व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर प्रो. एके चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर वर्ष 2023-24 का प्लेसमेंट रिकॉर्ड जारी किया गया है।
एनआईटी के डायरेक्टर प्रो. गौतम सूत्रधार ने बताया कि सेशन 2023-24 में अब तक 93.76 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। वर्तमान प्लेसमेंट सेशनके आंकड़े एनआईटी जमशेदपुर के छात्रों के लिए उपलब्ध अवसरों की व्यापकता को उजागर करते हैं। अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा सृष्टि चिरानिया को अमेरिका की कंपनी रुब्रिक ने 1.23 करोड़ प्रतिवर्ष के पैकेज पर सॉफ्टवयर इंजीनियर के पद पर लॉक किया गया है। सृष्टि मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली है। रूबरिक अमेरिकी क्लाउड डाटा प्रबंधन और डाटा सुरक्षा कंपनी है, जो बेंगलुरु सेभी ऑपरेट करती है।
एनआईटी जमशेदपुर में पिछले आर्थिक वर्ष में इतना मिला था अधिकतम पैकेज
एनआईटी जमशेदपुर पिछले वर्ष का अधिकतम पैकेज 82 लाख रुपया था। इस साल सर्वोच्च पैकेज प्राप्त करने के मामले में एनआईटी जमशेदपुर ने रिकॉर्ड सफलता प्राप्त की है। श्रृष्टि के अलावा आस्ट्रेलिया की कंपनी एटलशियन ने इंस्टीच्युट के छह स्टूडेंट्सको 82 लाख के पैकेज पर लॉक किया है। इनमें तान्या सिंह, अपूर्व सिन्हा, आदर्श कश्यप, अर्पित कुमार, शुभम कुमार और राहुल पांडे शामिल हैं।
93.76 परसेंट स्टूडेंट्स को मिला जॉब ऑफर
इस साल एनआईटी जमशेदपुर में प्लेसमेंट के लिए 673 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमे 631 स्टूडेंट्स का अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ। 93.76 परसेंट स्टूडेट्स को नौकरी मिली। इनमें से 311 स्टूडेट्स ने 10 लाख रुपये से अधिक के ऑफर प्राप्त किए, 70 स्टूडेट्स ने 20 लाख से अधिक, 37 स्टूडेट्स ने 30 लाख और 11 स्टूडेट्स ने 50 लाख रुपये से अधिक के ऑफर प्राप्त किए। स्टूडेट्स को इस बार औसत वेतन 12.63 लाख रुपये प्रति वर्ष प्राप्त हुआ है।
जिन कंपनियों ने किया प्लेसमेंट
कैंपस करनेवाली कंपनियों में अमेजन, ओरेकल, एटलसियन, सैमसंग, इंटुइट, टाटा स्टील और कई टाटा की सहायक कंपनियां, फ्लि पकार्ट, निन्जाकार्ट, शलम्बरगर, क्वालकॉम, एल एंड टी, डेलॉइट, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, एक्सॉनमोबिल, बीपीसीएल, मेकॉन, एचएसबीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी पॉवर्स, वेदांता आदि शामिल हैं।