झारखंड: नक्सलियों ने टोरी रिचुघुटा डेम स्टेशन का रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया, ट्रेनों का परिचालन बाधित

माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का भारत बंद शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की रात 12 बजे तक रहेगा।बंद के दौरान नक्सलियों ने टोरी रेलखंड पर टोरी रिचुघुटा डेम स्टेशन का रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है। इसके कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये हैं।

झारखंड: नक्सलियों ने टोरी रिचुघुटा डेम स्टेशन का रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया, ट्रेनों का परिचालन बाधित

रांची। माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का भारत बंद शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की रात 12 बजे तक रहेगा।बंद के दौरान नक्सलियों ने टोरी रेलखंड पर टोरी रिचुघुटा डेम स्टेशन का रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है। इसके कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये हैं।

घटना के बाद रेलवे के द्वारा राहत कार्य आरंभ कर दिया गया है।इस घटना में लाइट डीज़ल इंजन डीरेल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और रेलवे अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की है। बरकाकाना से राहत यान पहुंच गयी है। इस घटना में दोनों लाईन की पटरी के नीचे लगे सिमेंट के कुछ स्लीपरों को नुकसान पहुंचा है। टोरी रिचुघुटा डेम स्टेशन का रेलवे ट्रैक उड़ाने के बाद  कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये हैं। इसमें प्रमुख रूप से सासाराम-रांची 18636, जम्मू तवी एक्सप्रेस है।भा गया-कोडरमा-मुरी होकर चलेगी। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें में डिहरी ऑन सोन - बरवाडीह स्पेशल ( 03364 ) और बरवाडीह- नेसुबोगोमो । प्रशांत बोस, उनकी पत्नी शीला मरांडी और चार सहयोगियों को झारखंड पुलिस ने 12 नवंबर को सरायकेला के कांड्रा थाना अंतर्गत गिद्दीलबेड़ा टोल प्लाजा के पास से अरेस्ट किया था। .

बाल-बाल बची हावड़ा- मुंबई मेल एक्सप्रेस

भाकपा माओवादियों ने चक्रधरपुर रेल डिवीजन के लोटापहाड़ व सोनुवा स्टेशन बीच अप रेल लाइन का किलोमीटर पोल नंबर 323/1-3 और डाउन रेल लाइन का किलोमीटर पोल नंबर 323/2-4 के समीप दोनों रेल लाइन को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इससे रेल लाइन में लगे 60 केजी का 6 स्लीपर पूरी तरह छतिग्रस्त हो गये । 25 हजार वोल्ट प्रवाहित ओवर हेड लाइन का तार टूट गया। वही दोनों रेल लाइन बेंड हो गई। इस घटना में मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ब्लास्ट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी। नक्सलियों ने  वहां बैनर भी टांग दिया  इसके कारण हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेल परिचालन बाधित है। कई सवारी गाडियां चक्रधरपुर स्टेशन पर खडी रही। लंबी दूरी की ट्रेनें भी जहां-तहां फंसी रही। मौके पर आरपीएफ टीम जांच करने पहुंची। घटना के बाद राउरकेला-चक्रधरपुर रेल मार्ग पर घटना के बाद से हीं ट्रेनों व मालगाडी़ का परिचालन ठप हो गया है

नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन ने 20 नवंबर को भारत बंद का अह्वान किया है। इसे पहले 15 से 19 नवंबर तक माओवादियों ने पांच दिवसीय प्रतिरोध दिवस मनाया। माओवादी भारत बंद को सफल बनाने के लिए रीजनल ब्यूरो के अधीनस्थ तमाम पार्टी कमेटियों सहित पूरे पार्टी कतारों , पीएलजीए के सभी कमानों , फारमेशनों तथा कमांडरों और लाल सैनिक जन योद्धाओं , जन संगठन जन आन्दोलन के नेताओं , कार्यकर्ताओं और क्रांतिकारी जन कमेटी व जन सरकार के पदाधिकारियों सहित क्रांतिकारी जनता से प्रतिरोध दिवस व भारत बंद को सफल बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही है।