धनबाद: लालमणि वृद्धा आश्रम में SSP व रुरल एसपी ने बुजुर्गों को भोजन करा, दिया कम्बल
एसएसपी संजीव कुमार व रुरल एशपी रीष्मा रमेशन ने टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण किया।आश्रम के परिसर में वृक्षारोपण किया।
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार व रुरल एशपी रीष्मा रमेशन ने टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण किया।आश्रम के परिसर में वृक्षारोपण किया।
एसएसपी व एसपी ने आश्रम में रह रहे लोगों को खाना खिला उनके साथ कुछ पल बिताए। एसएसपी व एसपी के आने से आश्रम के सभी वृद्ध बहुत खुश दिखे। एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं पहली बार लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम आया हूं। मुझे बहुत ही अच्छा लगा और मैं आश्रम के सभी सदस्यों को शुक्रिया करना चाहता हूं कि यहां वृद्ध लोगों की काफी अच्छे से ख्याल रखा जा रहा हैं। आज मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस आश्रम में आकर कुछ पल बिताने का मौका मिला। साथ ही मुझे दुख भी है कि पुत्र आखिर कैसे अपने मां बाप को घर से निकाल देते हैं। वह क्यों भूल जाते हैं कि उनका भी दिन आएगा। इसलिए मैं उनसे निवेदन करता हूं कि अपने मां-बाप को इस आश्रम से ले जाकर घर में सेवा करें।
लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के संस्थापक सह अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी ने एसएसपी संजीव कुमार एवं रुरल एसपी रिष्मा रमेशन को पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया। आश्रम के सचिव डॉ डी सरण और कार्यकारी अध्यक्ष बी सुधीर ने भी ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन को पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया।