Jharkhand: चाईबासा में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, सुरक्षा बल के एक जवान शहीद

पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत तुंबाहाका और सरजोमबुरू के रास्ते में गुरुवार को नक्सालियों ने आईईडी विस्फोट किया। इसकी चपेट में आकर कोबरा की 209 बटालियन के दो जवान जख्मी हो गये। घायल  भूपेंद्र कुमार (इंस्पेक्टर/जीडी) व राजेश कुमार (जवान) को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया। रांची में इलाज के दौरान अधिक खून बहने से छत्तीसगढ़ निवासी कोबरा के जवान राजेश कुमार शहीद हो गये।

Jharkhand: चाईबासा में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, सुरक्षा बल के एक जवान शहीद

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत तुंबाहाका और सरजोमबुरू के रास्ते में गुरुवार को नक्सालियों ने आईईडी विस्फोट किया। इसकी चपेट में आकर कोबरा की 209 बटालियन के दो जवान जख्मी हो गये।घायल  भूपेंद्र कुमार (इंस्पेक्टर/जीडी ) व राजेश कुमार (जवान) को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया। रांची में इलाज के दौरान अधिक खून बहने से छत्तीसगढ़ निवासी कोबरा के जवान राजेश कुमार शहीद हो गये।

यह भी पढ़ें:Bihar: नीतीश कुमार BJP की ओर देखेंगे नहीं : ललन सिंह  

बताया जाता है कि सुरक्षा बल द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी ऑपरेशन के दौरान कोबरा के इंस्पेक्टर/जीडी भूपेन्द्र कुमार एवंसीटी/जीडी राजेश कुमार आईईडी विस्फोट में जख्मी हो गये। दोनों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया।  दोनों को हेलीकॉप्टर कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार अधिक खूब बहने के कारण इलाज के दौरान रांची में शहीद हो गये।  इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार का रांची में इलाज चल रहा है। 

दो आईईडी बम व 31 स्पाइक होल बरामद
आईईडी बम विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा बलों ने जंगल से दो आईईडी बम बरामद किये हैं। 31 स्पाइक होल बरामद किये गये। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहेअभियान में चाईबासा पुलिस शामिल थी। झारखंड जगुआर और कोबरा 209 BN के जवान शामिल थे। सीआरपीएफ 197 BN एवं 174 BN के अलावा बम निरोधक दस्ता सीआरपीएफ 197 BN की टीम शामिल थी।

पश्चिम सिंहभूम जिले के कोल्हान जंगल एरिया के नक्सल प्रभावित तुम्बाहाका सहित आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा आईईडी व स्पाइक होल बिछाकर रखा गया है। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक सौ से ज्यादा आईईडी बम के अलावा स्पाइक होल को नष्ट किया जा चुका है। सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाकर जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा लगाये गयेआईईडी बम एवंस्पाइक होल की लगातार तलाश की जा रही है। पिछले माह टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया था। हमले में एक सब इंस्पेक्टर और जगुआर के एक जवान शहीद हो गये थे। इससे पहले बीते 13 सितंबर को भी कोल्हान के जंगल में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सीआरपीएफ का सामान ले जा रहे ट्रैक्टर को उड़ा दिया था। गोईलकेरा के कुईड़ा के पास हुई इस घटना में टैक्ट्रर के खलासी की मौत हो गई थी। ट्रैक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जनवरी से जारी है सुरक्षा बलों का ऑपरेशन
प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगेरिया, अश्विन समेत अन्य बड़े नक्सली के कोल्हान क्षेत्र में भ्रमण की सूचना पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। चाईबासा पुलिस समेत सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर समेत अन्य सुरक्षा बलों की टुकड़ी लगातार जनवरी माह से नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन चला रही है। इसमें दर्जनों नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त करते हुए दो सौ से अधिक आइइडी बम, स्पाइक होल, बुबु ट्रेप, पाइप बम आदि बरामद करने में सफलता मिली है।