झारखंड: अब मिलिट्री हॉस्पिटल में भी होगा कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज, CM हेमंत सोरेन ने जताया आभार
सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को आवासीय कार्यालय में स्टेट में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने तथा संक्रमित पेसेंट को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर इंडियन आर्मी के सीनीयर अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान स्टेट में आर्मी के संसाधनों के इस्तेामाल पर गंभीर चर्चा हुई।
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को आवासीय कार्यालय में स्टेट में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने तथा संक्रमित पेसेंट को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर इंडियन आर्मी के सीनीयर अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान स्टेट में आर्मी के संसाधनों के इस्तेामाल पर गंभीर चर्चा हुई।
सीएम ने कहा- कोविड संक्रमित लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए आर्मी अफसरों के साथ बैठक हुई। अफसरों द्वारा रांची में फिलहाल 50 कोविड बेड सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्हें ऑक्सिजन यूनिट्स की मदद सरकार द्वारा दी जायेगी। विकट समय में मदद के लिए मैं आर्मी को धन्यवाद देता हूं।
रांची के नामकुम सेना छावनी परिसर में 50 बेड की तैयारी
सीएम की पहल और सेंट्रल डिफेंस मिनिस्टर के निर्देश पर आर्मी हॉस्पीटल में आम लोगों के इलाज का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सीएम के आवासीय कार्यालय में बैठक के दौरान सेना आर्मी के अफसरों ने सीएम को अवगत कराया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में 50 कोविड बेड की तैयारी कर ली गई है।मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में आगामी मंगलवार (27 अप्रैल) से कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार प्रारंभ हो जायेगा।
आर्मी 27 अप्रैल से संभालेगी कमान
बैठक के बाद जानकारी दी गई कि नामकुम हॉस्पीटल में आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीन की उपलब्धता स्टेट गवर्नमेंट सुनिश्चित करेगी। सीएम ने आर्मी अफसरों से आग्रह किया कि कोविड-19 की इस लड़ाई में सेना की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। आर्मी स्टेट गवर्नमेंट के साथ समन्वय स्थापित कर यहां के लोगों को इस संक्रमण की घड़ी में बेहतर इलाज मुहैया कराने हेतु कार्य करे। सीएम ने कहा कि इंडियन आर्मी में आंतरिक खूबियां मौजूद हैं। आर्मी अपनी क्षमता के अनुरूप कोरोना संक्रमित पेसेंट के जीवन रक्षा के लिए आगे आए। राज्य में स्थापित अपने स्वास्थ्य संसाधनों का उपयोग कर राहत देने का काम करे। बैठक में स्टेट गवर्नमेंट एवं आर्मी अफसरों के बीच आपसी तालमेल बनाकर आगे की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, अभियान निदेशक एनआरएचएम रविशंकर शुक्ला के अलावा आर्मी से मेजर जनरल राजेश कुमार, ब्रिगेडियर रजत शुक्ला, कर्नल के विवेक एवं कर्नल गगन पांडेय शामिल थे।