झारखंड: अफसर अब अपनी गवर्नमेंट गाड़ी पर लगा सकेंगे बोर्ड
अफसर अब अपनी सरकारी गाड़ी पर बोर्ड लगवा सकेंगे। इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।
रांची। अफसर अब अपनी सरकारी गाड़ी पर बोर्ड लगवा सकेंगे। इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। सरकारी अफसर अब अपनी सरकारी गाड़ी पर नाम या पद का बोर्ड (नेम प्लेट) लगा सकेंगे।
जिनकी गाड़ी पर लगेगा नेम प्लेट
गवर्नर
सीएम
विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा उपाध्यक्ष
विपक्षी दल के नेता
स्टेट गवर्नमेंट के सभी मिनिस्टर
दर्जा प्राप्त मंत्री
लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य
झारखंड विधानसभा के सदस्य
विधानसभा समितियों के सभापति
सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक
मान्यता प्राप्त विपक्षी दल के मुख्य सचेतक
विभिन्न नगर निकाय-नगर पालिकाओं के अध्यक्ष
राज्य अतिथियों के उपयोग में लाये जाने वाले वाहन
चीफ जस्टिस, झारखंड हाई कोर्ट
जस्टिस, झारखंड हाई कोर्ट
लोकायुक्त,महाधिवक्ता
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
महानिबंधक, झारखंड हाई कोर्ट
प्रधान न्यायायुक्त और राज्य के सभी जिला और सत्र न्यायाधीश
मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, सभी उपायुक्त
डीजीपी,एसएसपी, एसपी, आईजी, डीआईजी
राज्य सरकार के विषेश सचिव , अपर सचिव, संयुक्त सचिव
राज्य के कुलपतिगण, प्रधान महालेखाकार
बोर्ड आयोग के अध्यक्ष
रेलवे के डीआरएम