नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले डॉक्टर सीपी ठाकुर, भेंट की अपनी पुस्तक
एक्स सेंट्रल मिनिस्टर, पद्मश्री डा सीपी ठाकुर ने बुधवार को संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। डा ठाकुर ने अपनी आत्मकथा "आशा और विश्वास एक यात्रा" तथा "A Journey of HOPE & BELIEF" पुस्तक भेंट की।

नई दिल्ली। सीनीयर बीजेपी लीडर,एक्स सेंट्रल मिनिस्टर, पद्मश्री डा सीपी ठाकुर ने बुधवार को संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। डा ठाकुर ने अपनी आत्मकथा "आशा और विश्वास एक यात्रा" तथा "A Journey of HOPE & BELIEF" पुस्तक भेंट की।
मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज के युवाओं को महापुरुषों की आत्मकथा अवश्य पढ़नी चाहिए।इससे उन महापुरुषों के अनुभव का लाभ ओर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
डा. ठाकुर ने उक्त पुस्तक में अपनी जीवनी लिखी है। पीएम से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान डॉ ठाकुर के साथ उनके पुत्र व बीजेपी एमपी विवेक ठाकुर, बीजेपी किसान मोरचा केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य दीपक ठाकुर व पुत्री नुपुर कुमार मौजूद थे।