Jharkhand: PM नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आयेंगे, बलियापुर में हो सकती है जनसभा
पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आयेंगे। पीएम धनबाद जिले के बलियापुर एयरपोर्ट पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के रोड शो भी कर सकते हैं।पीएम सिंदरी में हर्ल प्लांट का उदघाटन भी कर सकते है।
- सिंदरी में हर्ल का हर्ल का भी कर सकते हैं उद्घाटन
- बलियापुर या धनबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित
धनबाद। पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आयेंगे। पीएम धनबाद जिले के बलियापुर एयरपोर्ट पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के रोड शो भी कर सकते हैं।पीएम सिंदरी में हर्ल प्लांट का उदघाटन भी कर सकते है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमन साहू गैंग के छह क्रिमिनल आर्म्स के साथ अरेस्ट
आज धनबाद जिला कार्यालय में आयोजित क्लस्टर(धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा संसदीय क्षेत्र) बैठक को प्रदेश अध्यक्ष श्री @yourBabulal जी और महामंत्री (संगठन) श्री @bjpkarmveer जी ने संबोधित किया, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री @amarbauri जी, केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती @Annapurna4BJP जी एवं… pic.twitter.com/OUw2yhuEGj
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) January 12, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम बलिापुर एयरपोर्ट पर हो सकता है। इस पर बीजेपी और प्रशासनिक दृष्टिकोण से निर्णय लिया जायेगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी की धनबाद, गिरिडीह कोडरमा, लोकसभा के एमपी, एमएलए, के साथ धनबाद में बैठक की। बैठक में पीएम के कार्यक्रम की घोषणा की गयी। धनबाद जिला बीजेपी ऑफिस में हुई बैठक की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की। बैठक मेंधनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं कोडरमा के एमपी, सभी एमएलए एवं जिला अध्यक्ष समेत अन्य लीडर मौजूद थे।बैठक में 27 जनवरी के पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर चर्चा हुई। पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजन को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी की बैठक के बाद औपचारिक घोषणा की गयी कि पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आयेंगे।
धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा संसदीय क्षेत्र की क्लस्टर बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभी सदस्य सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, धनबाद एमपी पशुपति नाथ सिंह, गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद एमएलए राज सिन्हा, बोकारो एमएलए बिरंची नारायण,निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा के अलावा छह जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।
बाबूलाल ने किया बरवाअड्डा, बलियापुर एयरपोर्ट का निरीक्षण
बैठक के बाद प्रदेश बीजेपी प्रसिडेंट सीएम बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदीप वर्मा, एमपी पीएन सिंह, एमएलए राज सिन्हा ने बरवाअड्डा एयरपोर्ट, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नावाडीह तथा बलियापुर एयरपोर्ट मैदान का निरीक्षण किया। इनमें से किसी एक जगह पीएम की सभा करायी जा सकती है। जियलगोरा स्टेडियम पर भी चर्चा हुई है। अन्य एक-दो और खाली स्थानों के बारे में चर्चा की गयी। बीजेपी की ओर कहा जा रहा है कि शनिवार शाम तक सभास्थल तय होगा। सवार्धिक संभावना है कि बलियापुर एयरपोर्ट मैदान में ही पीएम की सभा होगी।