Jharkhand: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमन साहू गैंग के छह क्रिमिनल आर्म्स के साथ अरेस्ट
झारखंड लातेहार जिले में पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू गैंग के छह क्रिमिनलों को आर्म्स के साथ पुलिस ने अरेस्ट किया है। गिरफ्तारी आरोपियों में रोहित कुमार, सुजीत यादव उर्फ गोला, मनोहर यादव, सरहुली भुईंयां, इब्राहिम अंसारी उर्फ गुड्डू और सनोज यादव शामिल है।
- दो देशी पिस्टल, छह जिंदा गोली, दो बाइक, सात मोबाइल फोन व एक जियो कंपनी का राउटर बरामद
लातेहार। झारखंड लातेहार जिले में पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू गैंग के छह क्रिमिनलों को आर्म्स के साथ पुलिस ने अरेस्ट किया है। गिरफ्तारी आरोपियों में रोहित कुमार, सुजीत यादव उर्फ गोला, मनोहर यादव, सरहुली भुईंयां, इब्राहिम अंसारी उर्फ गुड्डू और सनोज यादव शामिल है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, रजिस्टर्ड डीड कैंसिल करनेका अधिकार DC को नहीं
एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जेल में बंद अमन साव के इशारे पर रोहित कुमार सहयोगियों के साथ रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस ने बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के करमकटवा जंगल से छह क्रिमिनलों को धर दबोचा। सभी आरोपी जिले के लातेहार और बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के रहनेवाले हैं। आरोपियों के पास से 7.65 एमएम की दो देसी पिस्टल, आधा दर्जन गोली, दो बाइक, एक जिओ कंपनी का राऊटर और सात मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि 20 अगस्त की रात तुबेद गांव में संचालित डीवीसी कोल प्रोजक्ट में फायरिंग की घटना को इन क्रिमिनलों अंजाम दिया था। सभी को जेल भेज दिया गया है।
लातेहार पुलिस अलर्ट नहीं रहती तो कई कई कंट्रेक्टर व बिजनसमैन बन जाते क्रिमिनलों का निशाना
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल से कुख्यात क्रिमिनल अमन साव अपने सहयोगी मयंक सिंह और जेल में ही बंद सहयोगी क्रिमिनल आशीष कुमार साव उर्फ विशाल उर्फ पकौड़ी के साथ मिलकर अपने गैंग का संचालन कर रहा है। अमन साव एवं मयंक सिंह के कहने पर बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के कुरियाम खुर्द गांव का रहने वाला रोहित कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। अमन साव के कहने पर रोहित कुमार अपने कुछ सहयोगी क्रिमिनलों के साथ मिलकर बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया में रंगदारी नहीं देने के बदले बिजनसमैन के यहां मर्डर एवं आगजनी करने की योजना कुरियाम खुर्द स्थित करमकटवा जंगल में बना रहा है। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए करमकटवा जंगल में रेड कर छह क्रिमिनलों को आर्म्स के साथ अरेस्ट कर लिया।
कई क्राइम में संलिप्त रहे हैं अरेस्ट किये गये क्रिमिनल
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था। डीभीसी प्रोजेक्ट तुबेद कोल माइंस के कांटा घर में 20 अगस्त 2023 की रात आगजनी एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। छह नवंबर 2023 को करीब 11.00 बजे दिन में टंडवा पुलिस स्टेशन एरिया के रक्सी स्थित सन्वर्ष रेल टेक प्रा.लि. के साईट पर बोलेरो वाहन में सवार साइट इंजीनियर को टारघेट कर फायरिंग किया था। नवंबर 2023 की शाम को बुकरू, बालूमाथ स्थित साईं कृपा कंस्ट्रक्शन के कार्य में लगे हाईवा के पर फायरिंग किया था।