झारखंड: पुलिस हेडक्वार्टर में 22 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, महकमें में खलबली
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर में कोरोना विस्फोट हुआ है। डीजीपी के रसोइया से लेकर एएसआइ रैंक तक के 22 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
- पुलिस हेडक्वार्टर को सील किया गया
रांची। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर में कोरोना विस्फोट हुआ है। डीजीपी के रसोइया से लेकर एएसआइ रैंक तक के 22 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इन 22 कोरोना संक्रमितों के मिलने से अब तक पुलिस हेडक्वार्टर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है। पूर्व में रीडर रैंक के दो अफसर कोरोना पॉजिटिव मिले थे। अब सभी अफसरों की भी कोरोना जांच होगी। बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।
डीजीपी व उनके नीचे के सभी अफसरों का लिया जायेगा सैंपल
फिलहाल, पुलिस हेडक्वार्टर को सील कर दिया गया है।बताया जाता है कि पिछले दिनों रीडर रैंक के दो अफसरों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रविवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची थी। रविवार को अवकाश का दिन होने के चलते सीनीयर पुलिस अफसर हेडक्वार्टर नहीं पहुंचे थे। पुलिस हेडक्वार्टर सिर्फ फोर्थ ग्रेड स्टाफ से लेकर एएसआइ रैंक तक के कुल 27 अफसरों का ही सैंपल लिया जा सका था। सोमवार की शाम कुल 27 पुलिसकर्मियों में 22 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने रिपोर्ट आई तो पुलिस हेडक्वार्टर में हड़कंप मच गई है। अफसर इस बात को लेकर परेशान हो गए हैं कि डीजीपी सहित सभी अफसरों को चाय पिलाने वाला स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
स्टेट में कोरोना संक्रमित पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी की संख्या पहुंची 250
पुलिस हेडक्वार्टर में 22 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही स्टेट में अब तक 250 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें दो डीएसपी, छह इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर, ASI, रीडर, हवलदार, कांस्टेबल व फोर्थ ग्रेड स्टाफ रैंक के 210 कर्मी-पदाधिकारी हैं। इसके अलावा नौ होमगार्ड भी कोरोना संक्रमित हैं। 11 पुलिसकर्मी-अफसर ठीक हो चुके हैं।