झारखंड: रवि केजरीवाल बन सकता है सरकारी गवाह, सोरेन फैमिली की बढ़ेंगी मुश्किलें, निशिकांत के नये ट्वीट से हलचल

ईडी ने आईएएस अफसर पूजा सिंघल से जुड़े मामले में कभी हेमंत सोरेन के करीबी रहे जेएमएम से निष्कासित नेता रवि केजरीवाल से पांच घंटे पूछताछ की है। केजरीवाल ने ईडी के समक्ष झारखंड में सियासी संरक्षण में इलिगल कमाई और फिर शेल कंपनियों के जरिए निवेश को लेकर कई अहम जानकारी दिये हैं।

झारखंड: रवि केजरीवाल बन सकता है सरकारी गवाह, सोरेन फैमिली की बढ़ेंगी मुश्किलें, निशिकांत के नये  ट्वीट से हलचल
  • केजरीवाल ने ED  की पूछताछ में खोले कई शेल कंपनियों के राज
  • सियासी महकमा तक पहुंच सकती है जांच की आंच

रांची। ईडी ने आईएएस अफसर पूजा सिंघल से जुड़े मामले में कभी हेमंत सोरेन के करीबी रहे जेएमएम से निष्कासित नेता रवि केजरीवाल से पांच घंटे पूछताछ की है। केजरीवाल ने ईडी के समक्ष झारखंड में सियासी संरक्षण में इलिगल कमाई और फिर शेल कंपनियों के जरिए निवेश को लेकर कई अहम जानकारी दिये हैं।

बिहार: CM नीतीश से पढ़ाई में गुहार लगाने वाले सोनू कुमार के लिए आगे आया बॉलीवुड

कई नामों का खुलासा

पूछताछ में केजरीवाल ने झारखंड में बालू के कारोबार के जरिए अवैध कमाई करने वाले कई नामों का खुलासा किया है। केजरीवाल ने बताया है कि 2013 के बाद महाराष्ट्र का एक बिजनसमैन बालू के जरिए कमाई करने आया था। इस रैकेट ने झारखंड से बड़ी ब्लक मनी  कमाई की। ईडी ने रवि से झारखंड के अमित अग्रवाल नामक बिजनस के बारे में भी पूछताछ की। अमित के यहां 2020 में आईटी ने रेड की थी। रवि ने अमित से जुड़ी कई जानकारियां ईडी को दिया है। उसने यह भी बताया कि शेल कंपनियों के जरिए पैसे कैसे बाहर भेजे जाते थे।ईडी के अनुसार शेल कंपनियों व खनन से हुई अवैध कमाई की जानकारी रवि को थी। ऐसे में उनसे पूछताछ जरूरी थी। रवि ने सियासी संरक्षण में अवैध कारोबार के जरिए कमाई करने वाले कई नामों का खुलासा किया है।

सरकारी गवाह बना रवि तो सोरेन फैमिली की परेशानियां बढ़ेंगी
बताया जाता है कि ईडी रवि केजरीवाल को सरकारी गवाह बना सकती है। सोर्सेज का कहना है कि झामुमो के पूर्व खजांची रवि केजरीवाल ने पूछताछ में पार्टी का पूरा खजाना और उसका तरह-तरह का ब्योरा उपलब्ध कराया है। केजरीवाल ने सौरेन फैमिली की सभी नामी व बेनामी संपत्तियों के बारे मेंईडी को डिटेल जानकारी दी है। रांची से लेकर दुमका, बोकारो व धनबाद तक का डिटेल ईडी को डिटेल जानकारी दी है। ऐसे में सोरेन फैमिली की परेशानियां बढ़ सकती है।

एमएलए सरयू राय ने सोमवार ईडी ऑफिस हुई झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष व हेमंत सोरेन के करीबी रह चुके रवि केजरीवाल से पूछताछ पर ट्वीट किया। रवि केजरीवाल ही मुखौटा कंपनियों का सरगना है। जुलाई 2013 में जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने, तब उन्होंने इन मुखौटा कंपनियों की लंबी सूची सार्वजनिक की थी।तब सरयू राय ने बीजेपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर इन शेल कंपनियों की सच्‍चाई को उजागर किया और सीबीआइ कार्यालय को भेजा तो अखबारों ने इन खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया। ईडी ने सूची सीबीआइ से ले ली, तब रवि केजरीवाल ने उन्हें खूब गालियां दी थी। सरयू राय के इस ट्वीट को गोड्डा के एमपीडा. निशिकांत दूबे ने री-ट्वीट कर इशारे-इशारे में कह दिया कि यही सही मौका है, लगा दो निशाना। उन्होंने लिखा कि चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण, ता ऊपर सुल्तान है, मत चूको चौहान।

सरयू राय ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने जिन मुखौटा कंपनियों की सूची जारी की थी, उन्हीं सूची को लगातार झारखंड हाई कोर्ट के वकील राजीव कुमार ने पीआइएल किया। बोकारो के दीवान इंद्रनील (अब स्वर्गीय) याचिकाकर्ता थे। एडवोकेट राजीव कुमार ने दोबारा पीआइएल किया है। आदेशानुसार ईडी इसकी जांच कर रहा है।मामले का राजनीतिकरण न हो, असली गुनाहगार सामने आए। निशिकांत दूबे ने इसपर भी जवाब दिया कि राजनीतिकरण कैसे होगा। आपने ही (सरयू राय ने ही) जिस व्यक्ति को 2013 में भ्रष्ट बताकर जांच की बात की थी, वह अब देर आए दुरुस्त आए की तरह आगे बढ़ रहे हैं। आपके पास झामुमो का जो काला चिट्ठा है, उसको भी दीजिए। झारखंड को बचाने के लिए खड़े हो जाइए।दूबे ने लिखा कि उन्हें सूचना है कि रवि केजरीवाल ने जिन कंपनियों का जिक्र किया है उसके बैंक अकाउंट के अनुसार लगभग 1500 करोड़ इन कंपनियों में जमा है, जो काला धन है। जानकारी के अनुसार कंपनी कोई व्यापार नहीं करती, केवल काले को सफेद करने के लिए है।

निशिकांत ने पूजा सिंघल एपिसोड में किया बड़ा दावा
झारकंड के सीएम हेमंत सोरेन पर लगातार बेहद आक्रामक अंदाज में हमला कर रहे बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में नया दावा किया है। निशिकांत ने अब इस मामले में एक सरकारी गवाह का नाम खोलकर इशारे-इशारे में बड़ा एलान कर दिया है, जिससे झारखंड की सियासत में नीचे से ऊपर तक खलबली मच गई है।

बीजेपी एमपी ने  हेमंत सोरेन के करीबी रहे झामुमो से निष्किासित रवि केजरीवाल को लेकर ट्वीट कर कहा- झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष व माननीय अमित भैया को रांची का रास्ता दिखाने वाले रवि केजरीवाल जी कहीं सरकारी गवाह तो नहीं बन गए? राजदार का राज उगलना कहीं महंगा तो नहीं पड़ेगा? इंतजार का मजा ही कुछ और है...अपने ट्वीट की आखिरी पंक्ति में निशिकांत दूबे ने लिखा कि इंतजार का मजा ही कुछ और है।

निशिकांत दूबे ने इससे पहले सवालिया लहजे में एक ट्वीट किया कि क्या आइएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा सरकारी गवाह बनना चाहते हैं? इस ट्वीट में उनकी ओर से यह संकेत देने की कोशिश की गई है कि आगे चलकर ईडी की कार्रवाई हड़कंप मचाने वाली हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि अगर काली कमाई में हिस्साी बांटने वाले नेताओं का नाम सामने आए तो झामुमो का एक भी विधायक विधानसभा में नहीं बैठ पायेगा।